ADVERTISEMENTREMOVE AD

अब पाकिस्तान टीम का बॉलर भी चाह रहा कि टीम इंडिया जीते वर्ल्ड कप

हसन अली ने भारत के समर्थन में किए ट्वीट को डिलीट किया

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

नई दिल्ली, 21 जून (आईएएनएस)| भारत के खिलाफ विश्व कप के मैच में मिली हार के बाद कप्तान सरफराज खान के साथ-साथ तेज गेंदबाज हसन अली की भी जमकर आलोचना हुई. उन्होंने एक ट्वीट का ऐसा जवाब दे दिया कि अपने ही देश के लोगों के गुस्से का शिकार हो गए. इसके बाद मजबूरन उन्हें अपना ट्वीट ही डिलीट करना पड़ा.

मैच के बाद भारतीय फैंस ने सोशल मीडिया पर जमकर खुशी मनाई और हसन भी इसमें शामिल हुए. एक पत्रकार ने ट्वीट किया, "भारतीय टीम को जीत के लिए शुभकामनाएं. उन्होंने हमें एक भारतीय के रूप में गर्व करने एवं जश्न बनाने का मौका दिया. भारत अब विश्व कप जीतो."

हसन ने इस पर जवाब दिया, "होगी आपकी दुआ पूरी मुबारक हो"

हसन अली ने भारत के समर्थन में किए ट्वीट को डिलीट किया
इसके बाद, 24 वर्षीय गेंदबाज की जमकर आलोचना हुई. पाकिस्तानी फैंस ने हसन के इस ट्वीट पर अपनी नाराजगी जाहिर की. इसके चलते उन्होंने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया.

बता दें कि मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड पर खेले गए मैच में भारत ने डकवर्थ-लुइस के आधार पर पाकिस्तान को 89 रनों से शिकस्त दी थी. हसन ने इस मैच में नौ ओवर में 84 रन दिए और शोएब अख्तर समेत कई लोगों ने उनकी आलोचना की.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×