जब से वर्ल्ड कप में पाकिस्तान टीम को भारत के खिलाफ हार मिली, उसके बाद से कई मौकों पर टीम को आलोचनाओं का सामना करना पड़ा. हालांकि टीम ने जबरदस्त वापसी की, फिर भी सेमीफाइनल में पहुंचने के बेहद करीब आकर चूक गई.
लेकिन अब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने देश के क्रिकेट फैंस से वादा किया है कि वो इस टीम को दुनिया की सबसे अच्छी टीम बनाएंगे.
पाकिस्तान को 1992 में वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाले पूर्व कप्तान इमरान ने कहा कि अगले वर्ल्ड कप तक पाकिस्तानी टीम को सबसे बेहतरीन बनाने की योजना पर काम कर रहे हैं.
“वर्ल्ड कप के खत्म होने के बाद अब मैंने यह फैसला किया है कि मैं इस पाकिस्तान की टीम में सुधार करूंगा.”इमरान खान, प्रधानमंत्री पाकिस्तान
तीन दिन के अमेरिका दौरे पर वॉशिंगटन पहुंचे इमरान खान पाकिस्तानी मूल के अमेरिकी नागरिकों को संबोधित कर रहे थे.
“यहां काफी निराशाएं हैं. उम्मीद है कि अगले वर्ल्ड कप में आपको पाकिस्तान की सबसे बेहतरीन पेशेवर टीम देखने को मिलेगी. मेरी बातों को याद रखना.”
इमरान ने हालांकि यह नहीं बताया कि वह किस योजना के साथ पाकिस्तान टीम में सुधार करेंगे.
भारत के खिलाफ मैच से पहले इमरान ने कप्तान सरफराज अहमद को सलाह भी दी थी कि टॉस जीतने पर वो पहले बल्लेबाजी का फैसला करें. लेकिन सरफराज ने इस पर ध्यान नहीं दिया और मैनचेस्टर में 16 जून को हुए मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. पाकिस्तान को इस मैच में बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा था.
पाकिस्तानी फैंस ने इमरान की सलाह न मानने पर सरफराज को निशाने पर भी लिया था.
इस बीच पाकिस्तान में कोच और कप्तानी में बदलाव की बातें हो रही हैं. ऐसा माना जा रहा है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड अलग-अलग फॉर्मेट के लिए अलग-अलग कप्तान और कोच नियुक्त करने पर विचार कर रहा है, जिसके चलते सरफराज को किसी एक फॉर्मेट में अपनी कप्तानी गंवानी पड़ सकती है.
सरफराज अहमद की कप्तानी वाली पाकिस्तानी टीम ने 9 में से 5 मैच जीते थे और न्यूजीलैंड के बराबर 11 प्वाइंट हासिल किए थे. लेकिन बेहतर रनरेट के कारण न्यूजीलैंड सेमीफाइनल में जगह बनाने में सफल रहा और पाकिस्तान पांचवें नंबर पर रहकर वर्ल्ड कप से बाहर हो गया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)