ADVERTISEMENTREMOVE AD

वर्ल्ड कप 2019: बहुत कठिन है डगर सेमीफाइनल की,यहां समझिए पूरा गणित

सेमीफाइनल की बची हुई 3 पोजिशन के लिए 5 टीम दौड़ में

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

वर्ल्ड कप 2019 में सेमीफाइनल की दौड़ आखिरी दौर में है. फिलहाल सिर्फ ऑस्ट्रेलिया ही अकेली टीम है जो आखिरी चार में सीट पक्की कर चुकी है. बाकी बची तीन पोजिशन के लिए पांच टीम होड़ में हैं. यानी सेमीफाइनल से पहले बचे हुए 6 मैच हर टीम का लिटमस टेस्ट हैं. अपने प्रदर्शन के अलावा दूसरी टीमों की हार-जीत पर भी पैनी नजर रखनी होगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
स्नैपशॉट
  • सेमीफाइनल के लिए भारत की राह सबसे आसान
  • भारत के बांग्लादेश और श्रीलंका के खिलाफ मैच बाकी और महज एक अंक की दरकार
  • इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और पाकिस्तान को चाहिए किस्मत का साथ
  • ऑस्ट्रेलिया की सेमीफाइनल में सीट पक्की
  • अफगानिस्तान, वेस्टइंडीज, श्रीलंका और साउथ अफ्रीका बाहर
0

सीन 1

11 अंक वाली टीम इंडिया को सेमीफाइनल के लिए सिर्फ एक अंक चाहिए. उसे बाकी बचे दो मैच बांग्लादेश और श्रीलंका के खिलाफ खेलने हैं. यानी रास्ता आसान तो दिखता है लेकिन अगर हारे तो दूसरी टीमों के साथ नेट रनरेट में उलझना पड़ेगा.

रोहित शर्मा और कप्तान विराट कोहली की शानदार बैटिंग के बीच ऋषभ पंत के प्रदर्शन पर सबकी नजर रहेगी. पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के लिए भी ये मैच अहम है क्योंकि अफगानिस्तान और इंग्लैंड के खिलाफ उनकी बैटिंग को आलोचकों के निशाने पर रही है.
सेमीफाइनल की बची हुई 3 पोजिशन के लिए 5 टीम दौड़ में
बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में धोनी की बैंटिंग पर रहेगी नजर 
(फोटो: ट्विटर/@BCCI)

सीन 2

टीम इंडिया की तरह न्यूजीलैंड के भी 11 अंक हैं लेकिन वो भारत से एक मैच ज्यादा खेल चुका है. उसे अपना आखिरी मैच इंग्लैंड के साथ खेलना है. भारत को हराकर इंग्लैंड के हौंसले बुलंद हैं यानी न्यूजीलैंड के लिए राह आसान नहीं होगी.

हारने पर न्यूजीलैंड को नेट रनरेट के फेर में फंसना होगा. अगर इंग्लैंड हारा तो उसके 10 अंक रह जाएंगे. ऐसे में उसकी समेफाइनल की आस बांग्लादेश के हाथों पाकिस्तान की हार और भारत के हाथों बांग्लादेश की हार पर निर्भर करेगी.

सेमीफाइनल की बची हुई 3 पोजिशन के लिए 5 टीम दौड़ में
ADVERTISEMENTREMOVE AD

सीन 3

वर्ल्ड कप 2019 में उलटफेर कर चुकी बांग्लादेश टीम के 7 अंक हैं और 2 मैच बाकी. ये दो मैच भारत और पाकिस्तान के साथ हैं. अगर बांग्लादेश अपने दोनों मैच जीते और इंग्लैंड न्यूजीलैंड को हराये तो बांग्लादेश और न्यूजीलैंड में रनरेट का मुकाबला होगा. फिलहाल न्यूजीलैंड का रनरेट काफी ज्यादा है लेकिन एक हार भी रनरेट को नीचे ले आती है.

बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन अपने शानदार प्रदर्शन से वर्ल्ड कप के सितारे बने हुए हैं. भारत के खिलाफ मैच में भी उनके प्रदर्शन पर सबकी नजर रहेगी.
सेमीफाइनल की बची हुई 3 पोजिशन के लिए 5 टीम दौड़ में
शाकिब हसन वर्ल्ड कप में 400 से ज्यादा रन और 10 विकेट ले चुके हैं
(फोटो: ट्विटर/@cricketworldcup)

सीन 4

वर्ल्ड कप में खराब शुरुआत के बाद मुकाबले में दाखिल हुई पाकिस्तान के नौ अंक हैं और बांग्लादेश के साथ उसका एक मैच बाकी है. अगर वो मैच पाकिस्तान जीता और न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को हराया को पाकिस्तान के गयारह और इंग्लैंड के दस अंक रह जाएंगे. यानी पाकिस्तान आखिरी चार में पहुंच जाएगा.

सेमीफाइनल की बची हुई 3 पोजिशन के लिए 5 टीम दौड़ में
शुरुआती लड़खड़हट के बाद पाकिस्तान की टीम ने वर्ल्ड कप में मजबूत वापसी की है
(फोटो: ICC)
ADVERTISEMENTREMOVE AD

टीम इंडिया के लिए राह आसन तो दिखती है लेकिन अफगानिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ मिडिल ऑर्डर की कमजोरी और स्पिनर्स की पिटाई ने हमें सावधान रहने का साफ संकेत दे दिया है.

तो सांस रोककर इंतजार कीजिए सेमीफाइनल से पहले बचे 6 मुकाबलों का. क्योंकि ये चार साल में एक बार आने वाला वर्ल्ड कप है. कोई भी टीम अपनी जान लड़ाने में कोई कसर बाकी नहीं रखेगी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×