ADVERTISEMENTREMOVE AD

CWC 2019: चहल के बोल, इंग्लैंड के विकेट से कोई डर नहीं...

युजवेंद्र चहल पहली बार आईसीसी टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारतीय टीम के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल इंग्लैंड एंड वेल्स में 30 मई से शुरू होने वाले वर्ल्ड कप को लेकर काफी उत्साहित हैं. ये चहल समेत कई भारतीय खिलाड़ियों का पहला वर्ल्ड कप होगा.

इतना ही नहीं, चहल पहली बार किसी आईसीसी टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाले हैं. चहल ने कहा कि पिछले साल इंग्लैंड के साथ वनडे सीरीज के दौरान विकेट को ध्यान में रखकर हमने तैयारी की है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वर्ल्ड कप में खेलने का मौका मिलने पर ANI से बात करते हुए चहल ने कहा-

मैं बहुत ज्यादा उत्साहित हूं. हर कोई अपने देश के लिए खेलना चाहता है और वर्ल्ड कप का हिस्सा बनना चाहता है.

इंग्लैंड में पिछले साल हुई वनडे सीरीज में हिस्सा ले चुके चहल ने इंग्लैंड के विकेट्स को लेकर कहा कि टीम ने पिछले बार के हिसाब से ही तैयारी की है.

“पिछले साल जब हमने इंग्लैंड में सीरीज खेली थी, तो उस वक्त वहां का विकेट धीमा था. इसलिए हमने इसको ध्यान में रखकर ही तैयारी की है. हालांकि, कोई भी फैसला वहां पहुंचकर ही लिया जाएगा.”
युजवेंद्र चहल, क्रिकेटर
0

टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर की परेशानी के सवाल पर चहल ने कहा कि सबको टीम पर भरोसा होना चाहिए.

“सबको 15 प्लेयर्स जो हैं, उनको सपोर्ट करना चाहिए और ये समझना चाहिए कि आपकी टीम सबसे स्ट्रांग है.”
युजवेंद्र चहल

इंग्लैंड के खिलाफ 2018 में हुई वनडे सीरीज में चहल और कुलदीप ने मिलकर इंग्लैंड के बल्लेबाजों को काफी परेशान किया. हालांकि चहल को ज्यादा सफलता नहीं मिली और वो 3 मैच में सिर्फ 2 विकेट ले पाए, लेकिन उनके साथ गेंदबाजी करते हुए कुलदीप ने 9 विकेट लिए.

हाल ही में खत्म हुए आईपीएल-12 में चहल का प्रदर्शन अच्छा रहा और वो 14 मैच में 18 विकेट लेकर बैंगलोर के सबसे सफल गेंदबाज रहे. हालांकि, केकेआर के लिए खेल रहे कुलदीप यादव ने बहुत निराश किया और वो 9 मैच में सिर्फ 4 विकेट ही ले पाए. हालात ये रहे कि उन्हें आखिरी के 5 मैचों में टीम में शामिल ही नहीं किया गया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×