ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्रिकेट फैंस के लिए बुरी खबर, कोरोना के चलते टला टी-20 वर्ल्ड कप

कोरोना वायरस के चलते फिलहाल नहीं होगा टी-20 वर्ल्ड कप

story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

क्रिकेट के चाहने वालों के लिए कोरोना संकट के बीच एक और बुरी खबर है. आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप को फिलहाल टाल दिया गया है. उम्मीद जताई जा रही थी कि इस साल टी-20 वर्ल्ड कप का आयोजन हो सकता है. इसके लिए क्रिकेट के करोड़ों फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पहले कहा जा रहा था कि टी-20 वर्ल्ड कप बिना दर्शकों के अक्टूबर या नवंबर में कराया जा सकता है. इसे लेकर कई संकेत भी मिल रहे थे कि इस टूर्नामेंट को स्थगित किया जा सकता है. जिसके बाद अब आखिरकार आईसीसी ने इसे टालने का फैसला किया है. टी-20 वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया में होना था.

IPL का रास्ता साफ?

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल को लेकर लगातार कहा जा रहा है कि इस साल इसका आयोजन होगा. लेकिन टी-20 वर्ल्ड कप पर पूरा गेम रुका हुआ था. क्योंकि अगर टी-20 वर्ल्ड कप होता तो आईपीएल के लिए विदेशी खिलाड़ियों का आना मुश्किल था. लेकिन अब इस टूर्नामेंट के स्थगित होने पर आईपीएल का रास्ता साफ हो चुका है. बताया जा रहा है कि आईपीएल अक्टूबर तक आयोजित किया जा सकता है. बीसीसीआई लगातार आईसीसी के इसी फैसले पर नजर बनाए हुए था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×