क्रिकेट के चाहने वालों के लिए कोरोना संकट के बीच एक और बुरी खबर है. आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप को फिलहाल टाल दिया गया है. उम्मीद जताई जा रही थी कि इस साल टी-20 वर्ल्ड कप का आयोजन हो सकता है. इसके लिए क्रिकेट के करोड़ों फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे.
पहले कहा जा रहा था कि टी-20 वर्ल्ड कप बिना दर्शकों के अक्टूबर या नवंबर में कराया जा सकता है. इसे लेकर कई संकेत भी मिल रहे थे कि इस टूर्नामेंट को स्थगित किया जा सकता है. जिसके बाद अब आखिरकार आईसीसी ने इसे टालने का फैसला किया है. टी-20 वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया में होना था.
IPL का रास्ता साफ?
इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल को लेकर लगातार कहा जा रहा है कि इस साल इसका आयोजन होगा. लेकिन टी-20 वर्ल्ड कप पर पूरा गेम रुका हुआ था. क्योंकि अगर टी-20 वर्ल्ड कप होता तो आईपीएल के लिए विदेशी खिलाड़ियों का आना मुश्किल था. लेकिन अब इस टूर्नामेंट के स्थगित होने पर आईपीएल का रास्ता साफ हो चुका है. बताया जा रहा है कि आईपीएल अक्टूबर तक आयोजित किया जा सकता है. बीसीसीआई लगातार आईसीसी के इसी फैसले पर नजर बनाए हुए था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)