ADVERTISEMENTREMOVE AD

T20 वर्ल्ड कप UAE और ओमान में होगा, 14 नवंबर को फाइनल, ICC का ऐलान

फटाफट क्रिकेट के वर्ल्ड कप का पहला मैच 17 अक्टूबर को खेला जाएगा

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

इंटरनेशन क्रिकेट काउंटी (ICC) ने आखिरकार ऐलान कर दिया है कि टी-20 विश्वकप जो पहले भारत में खेला जाना था अब वो यूएई और ओमान में खेला जाएगा. फटाफट क्रिकेट के वर्ल्ड कप का पहला मैच 17 अक्टूबर को खेला जाएगा और फाइनल 14 नवंबर को होगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
कुछ दिन पहले ही बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने न्यूजी एजेंसी एएननाई से बात करते हुए कहा था कि 'हम भारत में होने वाले टी-20 विश्वकप को यूएई शिफ्ट कर सकते हैं. हम जल्द ही आखिरी फैसला लेंगे.'

इन 8 टीमों में बांग्लादेश, श्रीलंका, आयरलैंड, नीदरलैंड, स्कॉटलैंड, नामीबिया, ओमान, पापुआ न्यूगिनी शामिल हैं.

सुपर-12 के फेज में 30 मैच होंगे, जो 24 अक्टूबर से यूएई के अलग-अलग शहरों में खेले जाएंगे. इस फेज के बाद दो सेमीफाइनल और फाइनल खेला जाएगा.

बता दें इससे पहले कोरोना में क्रिकेट की अनिश्चित्ताओं पर BCCI ने साफ कर दिया था कि वे वर्ल्डकप की मेजबानी जारी रखेंगे. जिसके बाद ICC बोर्ड ने BCCI ने मध्य-पूर्व में टूर्नामेंट कराए जाने पर विचार करने के लिए कहा था.

UAE: वर्ल्डकप की शुरुआत से 2 दिन पहले होगा IPL का फाइनल

बता दें हाल में मीडिया में खबरें आईं थी कि 19 सितंबर से IPL, UAE में शुरु किया जा सकता है, जिसका फाइनल 15 अक्टूबर को खेला जाएगा. मई के पहले हफ्ते में कुछ खिलाड़ियों के कोरोना संक्रमित होने के बाद IPL को बीच में ही सस्पेंड कर दिया गया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×