ADVERTISEMENTREMOVE AD

ICC रैंकिंग : पंत की लंबी छलांग, कोहली नीचे खिसके, देखें लिस्ट 

टॉप-10 बल्लेबाजों की सूची में केन विलियम्सन,, अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा भी शामिल हैं.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर विजयी पारी खेलकर भारत को टेस्ट सीरीज जिताने वाले भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत बुधवार को जारी आईसीसी की ताजा विश्व रैंकिंग में बल्लेबाजों की सूची में 13वें स्थान पर पहुंच गए हैं, जो उनके करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग है.

क्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, आस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिस्बेन टेस्ट मैच में नाबाद 89 रन की मैच विजेता पारी खेलने के बाद पंत विश्व में सर्वाधिक रैंकिंग के विकेटकीपर बल्लेबाज भी गए हैं. पंत के 691 अंक हो गए हैं. विकेटकीपर बल्लेबाजों में उनके बाद दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डी कॉक हैं, जो 677 अंकों के साथ 15वें स्थान पर हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बल्लेबाजों की सूची में न्यूजीलैंड के केन विलियम्सन 919 प्वाइंट्स के साथ पहले और आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ 891 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर हैं. स्मिथ के टीम साथी मार्नस लाबुशेन ने भी करियर की अपनी सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हासिल कर ली है.

लाबुशेन ने भारतीय कप्तान विराट कोहली को पछाड़कर तीसरा स्थान हासिल कर लिया है. कोहली के 862 अंक हैं, जबकि लाबुशेन के अब 878 हो गए हैं. कोहली अपने पहले बच्चे के जन्म के कारण आस्ट्रेलिया में चार मैचों की टेस्ट सीरीज के अंतिम तीन टेस्ट मैचों में नहीं खेल पाए थे.

0

इस बीच, इंग्लैंड के कप्तान जो रूट एक बार फिर से टॉप पांच में लौट आए हैं. रूट के 783 अंक हैं. भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा 760 अंकों के साथ सातवें नंबर पर पहुंच गए हैं. हालांकि अजिंक्य रहाणे 748 अंकों के साथ नौवें नंबर पर खिसक गए हैं. सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल 21 स्थानों की लंबी छलांग लगाकर 47वें नंबर पर पहुंच गए हैं.

गेंदबाजों की सूची में मेलबर्न में टेस्ट में पदार्पण करने वाले भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज 32 पायदान की छलांग लगाकर 45वें स्थान पर पहुंच गए हैं. उन्होंने ब्रिस्बेन टेस्ट की दूसरी पारी में पांच विकेट लिए थे.

अपना पदार्पण टेस्ट खेलने वाले वाशिंगटन सुंदर बल्लेबाजों की सूची में 82वें और गेंदबाजी में 97वें स्थान पर पहुंच गए हैं, जबकि शार्दूल ठाकुर बल्लेबाजों की सूची में 113वें और गेंदबाजी में 65वें स्थान पर हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×