ADVERTISEMENTREMOVE AD

ICC टेस्ट रैंकिंग: कोहली से आगे निकले रोहित शर्मा, जो रूट नंबर 1 बल्लेबाज

भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जो रूट का प्रदर्शन शानदार.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारत के खिलाफ जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने के दम पर इंग्लैंड के कप्तान जोए रूट (Joe Root) आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग में बल्लेबाजों की रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर आ गए. भारत की तरफ से रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने छलांग लगाई है और उन्होंने कप्तान विराट कोहली को पीछे छोड़ते हुए एक स्थान के सुधार के साथ शीर्ष पांच में प्रवेश किया है. रोहित ने तीसरे टेस्ट मैच में 19 और 59 रन का स्कोर किया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

रूट ने नॉटिंघम, लॉर्ड्स और लीड्स में हुए टेस्ट मुकाबलों में शतक जड़ा और उनका एग्रिगेट 126.75 के औसत से 507 रन है. इस प्रदर्शन के दम पर रूट न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन को पछाड़कर नंबर 1 टेस्ट बल्लेबाज बन गए है.

भारत के खिलाफ सीरीज शुरू होने से पहले रूट पांचवें स्थान पर थे, लेकिन उन्होंने अब शीर्ष स्थान पर कब्जा जमा लिया है. रूट के अलावा जॉनी बेयरस्टो पांच स्थान के सुधार के साथ 24वें और डेविड मलान 88वें स्थान पर आ गए हैं.
0

चेतेश्वर पुजारा भी तीसरे टेस्ट की दूसरी पारी में 91 रन के स्कोर की मदद से रैंकिंग में 15वें नंबर पर आ गए हैं.

गेंदबाजों की रैंकिंग में एंडरसन आगे

गेंदबाजों की रैंकिंग में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन एक स्थान के सुधार के साथ पांचवें जबकि तीसरे टेस्ट में प्लेयर ऑफ द मैच रहे ओली रॉबिंसन 36वें और क्रैग ओवरटोन 73वें नंबर पर आ गए हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×