ADVERTISEMENTREMOVE AD

U-19 वर्ल्ड कप: चैंपियन भारत का जीत से आगाज, श्रीलंका को हराया

भारत के लिए यशस्वी, प्रियम और ध्रुव ने अर्धशतक जड़े

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

मौजूदा चैंपियन भारत ने अंडर-19 वर्ल्ड कप की शानदार शुरुआत करते हुए रविवार 19 जनवरी को खेले गए अपने पहले मैच में श्रीलंका को 90 रनों से करारी मात दी. भारत ने ब्लोमफोंटेन के मानगाउंग ओवल पर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 297 रनों का स्कोर खड़ा किया और श्रीलंकाई टीम को 45.2 ओवरों में 207 रनों पर ढेर कर जीत हासिल की.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जीत के हीरो सिद्धेश

लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका के टॉप आर्डर और मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाजों ने शुरुआत तो अच्छी की लेकिन उन्हें बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाए. कप्तान निपुन धनंजय ही अर्धशतक जमा सके. उन्होंने 59 गेंदों पर दो चौके और एक छक्के की मदद से 50 रन बनाए. राविंडु रसांथा एक रन से अर्धशतक से चूक गए.

कामिला मिसारा ने भी 39 रनों का योगदान दिया लेकिन इन तीनों के अलावा मिडिल ऑर्डर में कोई और बल्लेबाज खड़ा नहीं हो सका और टीम का लोअर आर्डर तो पूरी तरह से ढह गया.

भारतीय अंडर-19 टीम के लिए आकाश सिंह, सिद्देश वीर, रवि बिश्नोई ने दो-दो विकेट लिए. कार्तिक त्यागी और सुशांत मिश्रा ने एक-एक विकेट लिए.

यशस्वी, प्रियम और ध्रुव की फिफ्टी

इससे पहले भारतीय बल्लेबाजों ने अपना दम दिखाया और टीम को मजबूत स्कोर दिया. यशस्वी जायसवाल (59) और दिव्यांश सक्सेना (29) ने पहले विकेट के लिए 66 रन जोड़े. इसी स्कोर पर दिव्यांश आउट हो गए और यशस्वी 112 के कुल स्कोर पर पवेलियन लौटे. उन्होंने अपनी पारी में 74 गेंदों का सामना कर आठ चौके मारे.

यशस्वी के अलावा कप्तान प्रियम गर्ग ने 72 गेंदों पर 56 और ध्रुव जुरेल ने 48 गेंदों पर नाबाद 52 रन बनाए. प्रियम ने अपनी पारी में सिर्फ दो चौके मारे. जुरेल ने अपनी पारी में 48 गेंदें खेलीं और तीन चौके और एक छक्का लगाया.

मैन ऑफ द मैच सिद्धेश ने भी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर टीम के स्कोर को 297 तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. उन्होंने 27 गेंद में छह चौके और एक छक्के की मदद से 44 रन की नाबाद पारी खेली.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×