ICC महिला T20 वर्ल्ड कप में भारत लगातार मैच जीत रहा है. भारत ने ग्रुप एक के तीसरे मैच में न्यूजीलैंड को हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है. टीम की इस सफलता में शेफाली वर्मा का बेहद अहम रोल रहा है. वो टूर्नामेंट में भारतीय टीम की सबसे सफल बल्लेबाज साबित हो रही है. उनके बल्ले से लगातार रन निकल रहे हैं, जिससे शेफाली टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी की दौड़ में हैं.
इस टूर्नामेंट में भारत की तरफ से ज्यादातर बल्लेबाजों ने निराश ही किया है. स्मृति मंधाना, कप्तान हरमनप्रीत कौर, वेदा कृष्णमूर्ति जैसे अनुभवी बल्लेबाज नाका रहे हैं, वहीं जेमिमा रॉड्रिग्ज का प्रदर्शन भी औसत ही रहा है.
इन सबके बीच टीम की सबसे छोटी सदस्य शेफाली के बल्ले से निकल रहे रन ही असल में टीम की ताकत बन रहे हैं. शेफाली ने अब तक हुए तीनों मैचों में टीम को तूफानी शुरुआत दिलाई है.
- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच में शेफाली ने 15 बॉल में 29 रन बनाकर धमाकेदार शुरुआत की.
- बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे मैच में शेफाली ने 17 बॉल में ताबड़तोड़ 39 रन बनाए.
- न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे मैच में शेफाली ने 34 बॉल में 46 रन की मजबूत पारी खेली.
मौजूदा वर्ल्ड कप में शेफाली के 3 मैचों से 114 रन हैं और वो सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर हैं. इतनी ही नहीं, शेफाली का स्ट्राइक रेट 172.72 है, जो सबसे ज्यादा है.
तोड़ा था सचिन का रिकॉर्ड
क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर की फैन शेफाली वर्मा ने उनका 30 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया था. सचिन के नाम 16 साल की उम्र में पहला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड था, जिसे शेफाली ने 15 साल की उम्र में पहला अर्धशतक लगाकर तोड़ दिया.
शेफाली जिस तरह से मैच में प्रदर्शन कर रही है उससे टीम इंडिया की जीत की उम्मीदें बहुत बढ़ गई है. भारतीय टीम को अभी ग्रुप-ए में श्रीलंका के खिलाफ मैच और सेमीफाइनल समेत टूर्नामेंट में कम से कम दो मैच खेलने हैं. ऐसे में शेफाली से और भी धमाकेदार पारियों की उम्मीद की जा सकती है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)