आखिरकार वही हुआ, जिसका शुरू से डर था. ICC वर्ल्ड कप 2019 में भारत और न्यूजीलैंड का मैच रद्द हो गया. लगातार जारी बारिश के कारण मैच का टॉस तक नहीं हो पाया और आखिर साढ़े चार घंटे इंतजार के बाद मैच रद्द हो गया.
दोनों टीमों को एक-एक प्वाइंट मिलेगा. न्यूजीलैंड अभी-भी टॉप पर है. भारतीय टीम एक प्वाइंट लेकर तीसरे स्थान पर पहुंच गई है. भारत का अगला मैच 16 जून को मैनचेस्टर में पाकिस्तान के खिलाफ होगा.
India vs New Zealand- Review
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
IND vs NZ: प्वाइंट्स टेबल में ऊपर चढ़ा भारत
एक प्वाइंट लेकर टीम इंडिया 5 प्वाइंट्स के साथ टेबल में तीसरे नंबर पर पहुंच गई है. न्यूजीलैंड अभी भी टॉप पर है.
IND vs NZ Updates: BCCI का फैंस को शुक्रिया
बारिश...बारिश और सिर्फ बारिश. आखिरकार ट्रेंट ब्रिज मैच रद्द हो गया. हालांकि फैंस डटे रहे और उम्मीद करते रहे कि कभी तो मैच शुरू होगा, मगर ये हो न सका.
IND vs NZ Updates: आखिरकार मैच रद्द, दोनों टीमों को 1-1 प्वाइंट
- आखिरकार वही हुआ, जिसका डर था. नॉटिंघम में बारिश ने रुकने का नाम नहीं लिया और नतीजा, तय समय से साढ़े चार घंटे बाद अंपायरों को मैच रद्द करने का ऐलान करना पड़ा.
- भारत का अगला मुकाबला अब 16 जून को मैनचेस्टर में पुराने प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से होगा. फैंस को उम्मीद रहेगी कि वहां ये हालात न बने.
IND vs NZ Updates: कुछ ऐसा हाल है नॉटिंघम में
नॉटिंघम में बारिश जारी है. हालांकि उम्मीद 7.30 बजे एक और बार अंपायर मैदान का जायजा लेंगे लेकिन हालात देखकर ज्यादा उम्मीद नजर नहीं आ रही है.