ICC World Test Championship Final 2023: लंदन के केनिंगटन ओवल मैदान में 7 जून से भारत (India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच शुरू हुआ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला, पहले दिन कंगारू टीम के नाम रहा है. टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहले दिन भारतीय गेंदबाजों की जमकर परीक्षा ली और विकेटों के लिए तरसा दिया.
पहले दिन का खेल खत्म होने तक कंगारू टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर 327 रन बना लिये हैं. मैदान में अभी ट्रैविस हेड 146 और स्टीव स्मिथ 95 रन बनाकर डटे हुए हैं और अभी चार दिन का खेल बाकी है.
सिराज ने कंगारूओं को दिया पहला झटका
पिच को देखते हुए भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. भारतीय गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने तीसरे ओवर की पहले गेंद पर उस्मान ख्वाजा को आउट कर कंगारू टीम का पहला झटका दिया और कप्तान रोहित के फैसले को सही साबित किया.
इसके बाद डेविड वार्नर ने कुछ आकर्षक शॉट लगाये, लेकिन फिर वो भी 43 रन के निजी स्कोर शार्दुल ठाकुर का शिकार बन गये. लंच तक ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट के नुकसान पर 73 रन बना लिये थे और मैदान पर मार्नस लाबुशेन और स्टीव स्मिथ डटे थे,
लंच के बाद पलटा पासा
लंच के बाद दूसरे ओवर की पहली गेंद पर मोहम्मद शमी ने दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन 26 रन के स्कोर पर बोल्ड कर दिया और फिर ऐसा लगा कि भारतीय टीम के गेंदबाजी का फैसला बिल्कुल सही रहा. लेकिन मैच यहीं से बदल गया और कंगारू टीम हावी हो गयी.
कंगारूओं के सामने बेबस दिखे भारतीय गेंदबाज
मार्नस लाबुशेन के आउट होने के बाद स्मिथ का साथ देने आये ट्रैविस हेड और फिर दोनों के बीच ऐसी साझेदारी हुई की, भारतीय गेंदबाज पूरे दिन को विकेट लिये तरसते नजर आये. कप्तान रोहित शर्मा ने सारे विकल्पों को अजामाया, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली. कंगारू टीम ने दूसरा और तीसरा सेशन अपने नाम किया और बिना कोई विकेट खोये रनों का अंबार लगा दिया.
251 रन की नाबाद पार्टनरशिप
ट्रैविस हेड और स्टीव स्मिथ के बीच 60.5 ओवर में अब तक 251 रन की साझेदारी हो चुकी है और दोनों अभी भी मैदान में टिके हैं. हेड 150 रन के करीब पहुंच रहे हैं तो स्मिथ एक और शतक लगाने से सिर्फ पांच रन दूर हैं.
ये ऑस्ट्रेलिया की तरफ से भारत के खिलाफ किसी भी विकेट के लिए चौथी सर्वेक्षेष्ठ साझेदारी है. इस लिस्ट में पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग और माइकल क्लार्क (386 रन) एक नंबर पर हैं.
फ्लॉप रही भारतीय गेंदबाजी
कप्तान रोहित शर्मा ने पहले दिन पांच प्रमुख गेंदबाजों को अजमाया लेकिन कोई सफलता नहीं मिली. सिराज, ठाकुर और शमी को एक-एक विकेट मिला, जबकि उमेश यादव और रविंद्र जडेजा की झोली खाली रही.
मैच में बने कई रिकॉर्ड
ट्रैविस हेड ने WTC फाइनल में सबसे अधिक स्ट्राइक रेट से बैटिंग की और वो अब इसमें लिस्ट में नंबर एक की पोजिशन पर पहुंच गये हैं. इस मैच में हेड का स्ट्राइक रेट 81.91 रहा. इससे पहले भारत के स्टार बल्लेबाज ऋषभ पंत इस लिस्ट में 80.81 की स्ट्राइक रेट के साथ टॉप पर थे. हेड और स्मिथ की पार्टनरशिप इंग्लैंड में ऑस्ट्रेलिया टीम की चौथे विकेट के लिए दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी रही है.
हेड का शानदार फॉर्म जारी
हेड नवंबर 2022 से अब तक 14 पारी में 906 रन बना चुके हैं. जिसमें पांच अर्धशतक और दो शतक शामिल है. वहीं, हेड और स्मिथ के बीच अभी तक विश्व टेस्ट चैपियनशिप में 8 पारी में 695 रन की साझेदारी हो चुकी है.
स्मिथ के लिए मैदान लकी
ओवल का मैदान स्टीव स्मिथ के लिए काफी लकी रहा है. यहां पर स्टीव स्मिथ ने कुल 6 पारी में 486 रन बनाये हैं. स्मिथ (1822 रन) इंग्लैंड में दूसरी टीम की तरफ से सबसे अधिक रन बनाने की सूची में चौथे नंबर पर आ गये हैं.
रिकॉर्ड भारत के साथ नहीं
अब तक कुल 57 मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है, जिसमें से 9 में जीत और 20 में हार का सामना करना पड़ा है, जबकि 28 मैच ड्रा रहे हैं.
दोनों टीमें
ऑस्ट्रेलिया की टीम: पैट कमिंस (कप्तान). डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, मारनस लाबुशाने, स्टीवन स्मिथ, ट्रेविस हेड, कैमरन ग्रीन, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड.
भारत की टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)