ADVERTISEMENTREMOVE AD

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिपः टीम इंडिया टॉप पर, आस-पास भी नहीं कोई टीम

भारत ने अब तक टेस्ट चैंपियनशिप के तहत 6 टेस्ट मैच खेले हैं

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारत ने इंदौर में हुए पहले टेस्ट मैच में बांग्लादेश को एक पारी और 130 रन से हरा दिया. इस तरह भारत ने 2 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है, इस जीत के साथ ही भारत ने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अपनी स्थिति पहले से भी ज्यादा मजबूत कर ली है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

2 मैचों की इस सीरीज में हर मैच के 60-60 प्वाइंट्स हैं. इस तरह भारत ने पहले मैच से 60 प्वाइंट्स हासिल कर लिए हैं. इससे भारत के 300 प्वाइंट्स पूरे हो गए हैं और टीम इंडिया अभी भी प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर चल रही है.

अगस्त 2019 से शुरू हुई इस चैंपियनशिप में 9 टीमें हिस्सा ले रही हैं. हर टीम को जून 2021 तक 6-6 टेस्ट सीरीज खेलनी हैं. हर सीरीज में 120 प्वॉइंट्स हैं. ये प्वाइंट्स हर मैच के हिसाब से बंटे हैं.

भारत ने अब तक टेस्ट चैंपियनशिप के तहत 6 टेस्ट मैच खेले हैं
भारत ने साउथ अफ्रीका को भी टेस्ट सीरीज में 3-0 से हरा दिया था
(फोटोः AP)

भारत ने अभी तक चैंपियनशिप के तहत 2 सीरीज खेली हैं, जबकि ये तीसरी सीरीज चल रही है. इस दौरान भारत ने अपने सभी मैच जीते हैं.

अगस्त-सितंबर में भारत ने वेस्टइंडीज को 2 मैचों की सीरीज में 2-0 से हराकर 120 प्वाइंट्स हासिल किए थे. इसके बाद घरेलू जमीन पर भी ठीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को अक्टूबर में 3-0 से क्लीन स्वीप कर 120 प्वाइंट्स हासिल किए थे.

भारत के बाद इस टेबल में दूसरे नंबर पर संयुक्त रूप से न्यूजीलैंड और श्रीलंका के हैं. दोनों टीमों के 60-60 प्वाइंट्स हैं. दोनों ही टीमें अगस्त के महीने में 2 मैच की सीरीज में भिड़ी थीं और 1-1 मैच जीता था.

0

प्वाइंट्स टेबल की स्थिति

भारत ने अब तक टेस्ट चैंपियनशिप के तहत 6 टेस्ट मैच खेले हैं
प्वाइंट्स टेबल में कोई भी टीम भारत के करीब नहीं है
(फोटोः स्क्रीनशॉट/ICC)

सिर्फ भारत ने ही अभी तक 1 से ज्यादा टेस्ट सीरीज खेली हैं. बाकी सभी देशों ने 1 ही टेस्ट सीरीज खेली है और कोई भी टीम अपने सभी टेस्ट नहीं जीत पाई है.

वहीं पाकिस्तान अकेली ऐसी टीम है जिसने अभी तक एक भी टेस्ट सीरीज नहीं खेली है. पाकिस्तानी टीम के अभियान की शुरुआत 21 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिस्बेन टेस्ट से होगी. दोनों टीमों के बीच 2 टेस्ट खेले जाएंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत की अगली टेस्ट सीरीज

भारत के सामने बड़ी चुनौती फरवरी 2020 में आएगी. भारतीय टीम जनवरी के आखिर में न्यूजीलैंड दौरे पर जाएगी, जहां 5 टी20, 3 वनडे और फरवरी महीने में 2 टेस्ट मैच खेलेगी.

इसके बाद टीम इंडिया 2020 के अंत में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी और वहां दोनों टीमों के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. ये सीरीज भारत के लिए बड़ी चुनौती होगी. हालांकि भारत ने 2018-19 में ऑस्ट्रेलिया को पहली उसके ही घर में 2-1 से टेस्ट सीरीज में हराया था.

भारतीय टीम के सामने आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के तहत आखिरी चुनौती होगी इंग्लैंड की. इंग्लैंड की टीम मार्च 2021 में भारत दौरे पर आएगी. इस दौरान दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज होगी.

टेस्ट चैंपियनशिप की प्वाइंट्स टेबल में शीर्ष में रहने वाली 2 टीमों के बीच ही जून 2021 में इंग्लैंड के लॉर्ड्स स्टेडियम में फाइनल मैच खेला जाएगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×