ADVERTISEMENTREMOVE AD

वर्ल्ड कप में वापसी कर रही पाकिस्तान टीम को इमरान, अकरम की बधाई

पाकिस्तान टीम की सेमीफाइनल की उम्मीदें जिंदा

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री और 1992 वर्ल्ड कप विजेता पाकिस्तानी टीम के कप्तान रहे इमरान खान और दुनिया के बेहतरीन गेंदबाजों में शुमार वसीम अकरम ने न्यूजीलैंड पर शानदार जीत के लिए पाकिस्तानी टीम को बधाई दी है. पाकिस्तान ने 26 जून को बर्मिंघम में न्यूजीलैंड को छह विकेट से हराकर विश्व कप के सेमीफाइनल में जाने की अपनी उम्मीदो को जिंदा रखा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बधाइयों का तांता

भारत के हाथों मिली हार के बाद इमरान समेत तमाम पूर्व क्रिकेटरों ने मौजूदा टीम की जमकर आलोचना की थी लेकिन अब सब इसकी तारीफ कर रहे हैं.

इमरान ने अपने ट्वीट में लिखा, "शानदार वापसी के लिए हमारी क्रिकेट टीम को बधाई. बेहतरीन प्रदर्शन के लिए बाबर (आजम), हैरिस (सोहेल) और अफरीदी (शाहीन) को खास तौर पर बधाई."

इसी तरह वसीम अकरम ने अपने ट्वीट में लिखा, "हमने सेमीफाइनल में जाने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है."

वसीम और इमरान के अलावा शाहिद अफरीदी, शोएब अख्तर और वकार यूनुस ने भी टीम की शानदार जीत पर बधाई दी है.

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्वकप्तान शाहिद अफरीदी ने बाबर आजम और हैरिस सोहेल की तारीफ करते हुए इसे पाकिस्तान की खास जीत करार दिया.

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंजबाद शोएब अख्तर ने ट्वीटर पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए टीम को बधाई दी. रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर शोएब ने कहा, ‘’पाकिस्तान को कभी हल्के में मत लीजिए. हमारी टीम टाइगर की तरह खेली.’’ टीम इंडिया से हार के बाद शोएब ने पाकिस्तान टीम को लताड़ा था.

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंजबाद वकार यूनुस ने टीम को बधाई देते हुए कहा कि टीम चैंपियन की तरह खेली.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पाकिस्तान के सात मैचों से सात अंक हो गए हैं. उसे आगे अफगानिस्तान और बांग्लादेश से खेलना है. इस दोनों को हराकर पाकिस्तान सेमीफाइनल की मजबूत दावेदारी ठोकने की स्थिति में होगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×