ADVERTISEMENTREMOVE AD

IND-AUS टेस्ट में पहले ही दिन विवाद, जडेजा के मरहम लगाने पर बॉल टेंपरिंग के आरोप

IND vs AUS Nagpur Test | जडेजा ने क्या किया? किसने क्या कहा? नियम क्या हैं? कैसा रहा जडेजा का प्रदर्शन? स्टोरी में.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS Test) के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत हो गई है, जिसमें भारत ने पहले दिन शानदार खेल दिखाते हुए ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम को 177 रनों पर आउट कर दिया.

हालांकि, इस शानदार शुरुआत के साथ एक विवाद भी शुरू हो गया, जिसमें रविंद्र जडेजा पर गेंद से छेड़छाड़ करने के आरोप लगाए गए हैं. इसपर ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने सवाल उठाए तो कई क्रिकेटरों ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी.

जडेजा ने क्या किया? किसने क्या कहा? क्या हैं नियम? और कैसा रहा जडेजा का प्रदर्शन? ये सब इस स्टोरी में.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

विवाद क्या है?

दरअसल ऑस्ट्रेलियाई मीडिया आउटलेट फॉक्स क्रिकेट ने टेस्ट मैच का एक क्लिप शेयर किया जिसमें जडेजा मोहम्मद सिराज से बाम जैसी कोई चीज मांगकर अपने हाथ पर लगा रहे थे. जडेजा ने इसे हाथ पर मला, लेकिन उसे गेंद पर नहीं रगड़ा.

हालांकि ऑस्ट्रेलिया मीडिया ने इसे ही बॉल टेंपरिंग यानी गेंद से छेड़छाड़ बताया और कुछ क्रिकेटरों ने भी इसी बात का समर्थन किया. जब ये हुआ उस वक्त ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 120 रन पर 5 विकेट था. इसमें से 3 विकेट जडेजा ने ही लिए थे.

ESPN क्रिक इंफो की रिपोर्ट के अनुसार, दिन का खेल खत्म होने के बाद जडेजा, कप्तान रोहित शर्मा और भारतीय टीम के मैनेजर को ये फुटेज दिखाया गया जिसमें भारतीय टीम ने बताया कि जडेजा अपने हाथ पर पेन रिलीफ क्रीम लगा रहे थे और ये किसी तरह की बॉल टेंपरिंग नहीं था.

रिपोर्ट्स के अनुसार, ऑस्ट्रेलिया की टीम ने मैच रेफरी से इसकी कोई शिकायत नहीं की है.

0

किसने क्या कहा?

वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया और मेन स्ट्रीम मीडिया में इसे लेकर बहस छिड़ गई. माइकल वॉगन ने ट्वीट किया कि "जडेजा अपने गेंदबाजी वाली ऊंगलियों पर ये क्या लगा रहे हैं? ऐसा कभी नहीं देखा."

यही क्लिप एक ट्विटर यूजर ने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन के साथ शेयर किया तो उन्होंने कहा - “Interesting.” माइकल क्लार्क ने कहा कि

"जडेजा काफी ज्यादा गेंदबाजी कर रहे थे, जिसके चलते उनकी उंगली में शायद छाले पड़ गए होंगे या कुछ कट गया होगा. जडेजा को अंपायर को गेंद देनी चाहिए थी और उंगलियों पर मरहम लगाते समय उन्हें अंपायर के सामने खड़ा होना चाहिए था."
ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या कहता है नियम ?

क्रिकेट में बॉल टेंपरिंग के आरोप नए नहीं हैं, इसीलिए इसे लेकर कुछ नियन भी बनाए गए हैं-

  • 1. गेंदबाज को गेंद पर कुछ भी मलने की इजाजत नहीं है.

  • 2. गेंदबाज अंपायर की अनुमति से ही अपने हाथ पर कोई क्रीम या मरहम लगा सकता है.

  • 3. ऐसा कोई मामला सामने आने पर विपक्षी टीम मैच रेफरी से शिकायत कर सकती है.

  • 4. मैच रेफरी बिना शिकायत के खुद भी इस तरह के मामलों का संज्ञान लेकर कार्रवाई कर सकते हैं.

हालांकि, इस मामले में जडेजा ने गेंद पर कुछ नहीं रगड़ा था. वे अपने हाथ पर मरहम लगा रहे थे. विपक्षी टीम ने इसकी कोई शिकायत भी नहीं की.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कैसा रहा जडेजा का प्रदर्शन?

जडेजा चोट के चलते लगभग 5 महीने से क्रिकेट से दूर थे. उन्होंने नागपुर टेस्ट में शानदार वापसी की. उन्होंने 47 रन देकर 5 विकेट लिए और ऑस्ट्रेलियाई टीम की कमर तोड़ दी. जडेजा ने स्मिथ, टॉड मर्फी और पीटर हैंड्सकॉम्ब, मार्क्स लाबुशेन और रेनशॉ के विकेट झटके. ऑस्ट्रेलिया नागपुर में अपनी पहली पारी में 177 रन पर आउट हो गया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×