ADVERTISEMENTREMOVE AD

जडेजा, विहारी के बाद बुमराह भी टीम से बाहर, अब तक 8 खिलाड़ी चोटिल

विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी देखते हुए पंत के बैकअप के तौर पर साहा को टीम में शामिल किया जा सकता है

Updated
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारतीय टीम के लिए अब तक का ऑस्ट्रेलिया दौरा इस नजरिए से काफी खराब रहा है कि टीम इंडिया के कई सारे प्लेयर चोटिल हो गए हैं, जिनमें से कई प्लेयर आने वाला ब्रिसबेन टेस्ट मैच नहीं खेल सकेंगे. ताजा खबर है कि रवींद्र जडेजा, हनुमा विहारी के बाद अब टीम इंडिया के धाकड़ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी इंजरी की वजह से अगला मैच नहीं खेल पाएंगे. उनको अगले टेस्ट मैच के लिए टीम में शामिल नहीं किया जाएगा. ऐसे में भारत के सामने समस्या खड़ी हो गई है कि ब्रिसबेन में खेले जाने वाले चौथे टेस्ट के लिए किस तेज गेंदबाज को टीम में शामिल कराया जाए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अब तक कितने खिलाड़ी चोटिल-

  1. ईशांत शर्मा- भारत के दांये हाथ के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा पीठ में दर्द से जूझ रहे हैं और वो अभी मैच खेलने के लिए फिट नहीं हैं

  2. मोहम्मद शमी- शमी भी दांये हाथ के ही तेज गेंदबाज हैं. शमी के हाथ में दाएं हाथ में फ्रेक्चर हो गया है. ऐसे में शमी ब्रिसबेन में टीम का साथ नहीं दे सकेंगे.

  3. उमेश यादव- उमेश यादव भारतीय फास्ट बॉलिंग अटैक की अहम कड़ी थे लेकिन वो भी काफ मसल इंजरी से गुजर रहे हैं. उमेश यादव भी अगला टेस्ट नहीं खेलने वाले हैं.

  4. रविचंद्रन अश्विन- इस वक्त भारत के एकमात्र स्पिनर आर अश्विन के भी कमर में चोट है. सिडनी टेस्ट में उन्होंने कमर में काफी दर्द होने के बावजूद भी बैटिंग की और टेस्ट मैच ड्रॉ कराने में सफल रहे थे. हालांकि अभी तक साफ नहीं है कि वो ब्रिसबेन में खेलेंगे या नहीं.

  5. हनुमा विहारी- तीसरे टेस्ट में अश्विन के साथ मिलकर टेस्ट ड्रॉ कराने वाले खिलाड़ी हनुमा विहारी भी रन दौड़ते वक्त चोटिल हो गए थे. उनको हैमस्ट्रिंग हुआ है. वो इस दौरे से बाहर हो गए हैं.

  6. लोकेश राहुल- भारत के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल भी इंजरी से जूझ रहे हैं. राहुल को कंधे में चोट आ गई है. राहुल को भी ऑस्ट्रेलिया दौरे से उनकी चोट के चलते बाहर किया जा चुका है.

  7. रवींद्र जडेजा- टीम इंडिया के एकमात्र पुख्ता ऑलराउंडर जडेजा को बाएं अंगूठे में चोट आ गई है. जडेजा भी अगला टेस्ट नहीं खेलने वाले हैं. तीसरा टेस्ट खेलते वक्त ही वो चोटिल हो गए थे और उनके बैटिंग करने को लेकर भी संशय की स्थिति थी कि वो खेल सकेंगे या नहीं. हालांकि उनकी खेलने की बारी ही नहीं आ सकी.

  8. ऋषभ पंत- विकेटकीपर बल्लेबाज पंत को तीसरे टेस्ट में कीपिंग करते हुए कोहनी में चोट लग गई थी जिसके बाद से उन्हें लगातार कोहनी में दर्द है और उनके अगले टेस्ट में खेलने को लेकर भी अभी तक संशय बना हुआ है. अगर वो नहीं खेलते हैं तो टीम बनाने में मुश्किल हो सकती है क्यों कि वो विकेटकीपिंग का जिम्मा भी संभाल लेते हैं.

0

कौन लेगा किसकी जगह?

ये तय है कि हनुमा विहार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथा टेस्ट नहीं खेलने वाले हैं. ऐसे में उनके बदलाव के तौर पर टीम इंडिया में विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा या फिर मयंक अग्रवाल को शामिल किया जा सकता है. एक तरफ पंत भी चोटिल हैं और पूरी तरह से फिट नहीं हैं. ऐसे में विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी देखते हुए पंत के बैकअप के तौर पर साहा को टीम में शामिल किया जा सकता है.

लेकिन अगर ऋषभ पंत टेस्ट खेलने के पहले पूरी तरह फिट हो जाते हैं तो मयंक अग्रवाल को टीम में जगह मिल सकती है. हो सकता है कि मिडिल ऑर्डर के गैप को भरने के लिए टीम के भरोसेमंद बल्लेबाज रोहित शर्मा मिडिल ऑर्डर में खेल सकते हैं, वहीं मयंक अग्रवाल को ओपनिंग कराई जा सकती है. पृथ्वी शॉ का लंबे वक्त से फॉर्म खराब चल रहा है इसलिए उन्हें टीम में शामिल कराया जाना मुश्किल है.

ऑलराउंडर जडेजा के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शार्दुल ठाकुर को जगह दी जा सकती है. शार्दुल ठाकुर लोअर ऑर्डर में आकर बैटिंग कर सकते हैं और हनुमा विहारी और जडेजा के जाने के बाद टीम में जरूरत होगी कि लोअर ऑर्डर में बैटिंग करने के लिए शार्दुल को रखा जाए.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

फास्ट बॉलिंग अटैक पर सवालिया निशान

भारत के धाकड़ गेंदबाज ईशांत शर्मा, मोहम्मद शामी, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह चारों आखिरी टेस्ट नहीं खेलने वाले हैं. ऐसे में कप्तान रहाने के सामने चुनौती होगी कि वो टीम इंडिया का फास्ट बॉलिंग अटैक किसे रखे. अब भारत के पास मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी दो ही अच्छे तेज गेंदबाज बचे हैं.

इसके अलावा अब जडेजा भी नहीं हैं और अश्विन के खेलने पर भी तलवार लटक रही है. ऐसे में भारत के सामने चुनौती होगी कि वो किसे खिलाते हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×