ADVERTISEMENTREMOVE AD

पंत, पुजारा, गिल, सिराज, ठाकुर... ये हैं ‘गाबा के गब्बर’

टीम इंडिया ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 3 विकेट से हराते हुए ऐतिहासिक जीत दर्ज की.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बॉर्डर-गवास्कर ट्रॉफी के चौथे और आखिरी टेस्ट मैच में टी-20 और वनडे मैच जैसा रोमांच देखने को मिला. टीम इंडिया ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 3 विकेट से हराते हुए ऐतिहासिक जीत दर्ज की. ये जीत इसलिए भी ऐतिहासिक है, क्योंकि 33 साल बाद किसी टीम ने गाबा मैदान पर ऑस्ट्रेलिया को हराया है. आइए जानते हैं भारत की जीत के हीरो कौन रहे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इन्होंने मौके पर मारा चौका

ऋषभ पंत

ब्रिस्बेन टेस्ट में ऋषभ पंत ने दोनों पारी में आक्रामक खेल दिखाया. जहां पहली पारी में उन्होंने 29 गेंदों में 23 रन बनाए, वहीं दूसरी पारी में 138 गेंदों में निणार्यक 89 रनों की पारी खेली. दूसरी पारी में तेजी से बनाए गए उनको रनों से ही भारत ने जीत का स्वाद चखा है.

टीम इंडिया ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 3 विकेट से हराते हुए ऐतिहासिक जीत दर्ज की.
  • इस मैच के दौरान रिषभ पंत भारत के लिए सबसे तेज एक हजार टेस्ट रन (27 पारी में) पूरे करने वाले वे पहले विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं.
  • मैच विनिंग पारी खेलने के लिए पंत को गाबा में मैन ऑफ मैच चुना गया.
  • चौका मार कर पंत ने भारत को दिलाई जीत.
0

चेतेश्वर पुजारा

गाबा में पुजारा भारत की दीवार बनकर चोट सहते हुए पिच पर टिके रहे और भारत को जीत की ओर ले जाने में अहम भूमिका निभाई. पुजारा ने पहली पारी में 25, तो दूसरी पारी में 56 रनों की अहम पारी खेलते हुए टीम इंडिया को सधी हुई ठोस शुरूआत दिलाई. गाबा में आखिरी दिन पुजारा चोट के बावजूद भारत के लिए जुझारू पारी खेलते हुए नजर आए. ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने पुजारा को टारगेट करके बॉलिंग की, गेंद उनके सिर, पसली, उंगली और हेलमेट पर लगी. बावजूद इसके पुजारा दर्द के साथ मैदान पर डटे रहे.

टीम इंडिया ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 3 विकेट से हराते हुए ऐतिहासिक जीत दर्ज की.
  • पुजारा की इस पारी के बाद सोशल मीडिया में उनको दीवार और योद्धा के तौर पर प्रस्तुत किया गया.
  • पुजारा ने ब्रिस्बेन में 196 गेंदों पर अर्धशतक जड़ा, जो उनके टेस्ट करियर का सबसे धीमा अर्धशतक है.
  • कमेंटेटर संजय मांजरेकर ने यहां तक कह दिया कि ये भावुक होने का वक्त है, अगर टीम इंडिया के लिए कोई ब्रेवरी अवॉर्ड है तो इसे पुजारा को देना चाहिए.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

शुभमन गिल

भारतीय टीम के युवा ओपनिंग बैट्समैन शुभमन गिल ने 91 रनों की शुरूआती पारी खेलते हुए टीम की नींव को मजबूज बनाने का काम किया. गिल ने 62.33 के स्ट्राइक रेट से 146 गेंद खेलते हुए 91 रन बनाए. गिल ने जिस आक्रामकता से मैच खेला, उससे परिणाम भारत के पक्ष में झुकने लगा था. इस शानदारी पारी के दौरान गिल ने रिकॉर्ड्स भी अपने नाम किए हैं.

टीम इंडिया ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 3 विकेट से हराते हुए ऐतिहासिक जीत दर्ज की.
  • भारत की ओर से टेस्ट क्रिकेट की चौथी पारी में अर्धशतक बनाने वाले भारत के सबसे युवा ओपनर बने. उन्होंने इस मामले में सुनील गवास्कर का रिकॉर्ड तोड़ा है.
  • गिल ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट मैच में नर्वस नाइंटी में आउट होने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं.
  • सहवाग गिल के बारे में ने ट्वीट करते हुए लिखा कि "ऑस्ट्रेलिया ने पहले सेशन में सबकुछ आजमा कर देख लिया, लेकिन वह कह रहे होंगे कि गिल है कि मानता नहीं."
  • ICC ने अपने ट्वीट में गिल को मैन ऑन मिशन जैसे शब्दों से नवाजा.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

इनके पंच से घायल हुए कंगारू

मोहम्मद सिराज

गाबा की ऐतिहासिक जीत सिराज के बिना पूरी नहीं हो सकती थी. सिराज ने घातक गेंदबाजी करते हुए दूसरी पारी में 19.5 ओवरों में 73 रन देकर 5 विकेट झटके थे. उनकी सटीक गेंदबाजी के आगे कंगारु खुलकर नहीं खेल पाए और बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे.

टीम इंडिया ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 3 विकेट से हराते हुए ऐतिहासिक जीत दर्ज की.

शार्दुल ठाकुर

अनुभवी गेंदबाजों की अनुपस्थिति में जिस तरह से शार्दुल ठाकुर ने प्रदर्शन किया वह काबिले तारीफ रहा. गाबा टेस्ट की पहली पारी में 3 तो दूसरी पारी में उन्होंने 4 विकेट लेते हुए ऑट्रेलियाई बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी.

टीम इंडिया ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 3 विकेट से हराते हुए ऐतिहासिक जीत दर्ज की.

वाशिंगटन सुंदर और टी नटराजन

ब्रिस्बेन में सुंदर और नटराजन ने भी कमाल का प्रदर्शन किया. पहली पारी में नटराजन और सुंदर ने 3-3 विकेट चटकाने में सफलता पाई.

टीम इंडिया ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 3 विकेट से हराते हुए ऐतिहासिक जीत दर्ज की.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×