ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई टीम इंडिया के लिए एक अच्छी खबर है. कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि अगर ईशांत शर्मा और रोहित शर्मा सिडनी आते हैं तो वो टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा हो सकते हैं. दोनों खिलाड़ियों का रिहैबिलिटिशेन पूरा हो चुका है, जिसके बाद अब उन्हें ऑस्ट्रेलिया भेजे जाने की तैयारी हो रही है.
रोहित और ईशांत के बगैर वनडे
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे, तीन टी-20 और 4 टेस्ट मैचों की सीरीज होनी है. जिसके लिए पूरी भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया पहुंची है. पहला वनडे मैच शुक्रवार 27 नवंबर को खेला जाना है.
लेकिन भारतीय टीम तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के बगैर ही ये वनडे मैच खेलेगी. अब तक कुछ भी तय नहीं हुआ है कि ये दोनों खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया कब जाएंगे. फिलहाल दोनों नेशनल क्रिकेट अकेडमी (NCA) में रिहैबिलिटिशेन में हैं.
इन दोनों खिलाड़ियों को लेकर भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने कहा,
“अगर रोहित और ईशांत ऑस्ट्रेलिया पहुंच जाते हैं तो उनके टेस्ट सीरीज खेलने के चांस बढ़ जाएंगे. ऋद्धिमान साहा की तरह वो भी वापसी कर सकते हैं, जो आईपीएल के दौरान ही चोटिल हुए थे और अब पहला टेस्ट मैच खेलने के लिए फिट हो रहे हैं. इसी तरह रोहित और ईशांत के साथ भी हो सकता है.”
बीसीसीआई की क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से चल रही बात
बताया गया है कि इन दोनों ही खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया भेजे जाने और वहीं उनकी रिहैबिलिटिशेन की व्यवस्था के लिए बीसीसीआई लगातार क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के संपर्क में है. क्योंकि ऑस्ट्रेलिया में बाहर से आने वाले किसी भी शख्स के लिए 14 दिनों का क्वॉरंटीन अनिवार्य है. ऐसे में अगर ऑस्ट्रिलयन क्रिकेट बोर्ड अपनी सरकार से इन दोनों खिलाड़ियों को इसमें छूट दिला देता है तो ये भारतीय क्रिकेट टीम के लिए एक बड़ी खुशखबरी होगी.
बता दें कि रोहित शर्मा का इंडियन क्रिकेट टीम के साथ टेस्ट सीरीज के दौरान पहुंचना इसलिए भी जरूरी है, क्योंकि विराट कोहली पहले टेस्ट के बाद भारत वापस लौट जाएंगे. विराट ने पहले ही सलेक्टर्स से कहा है कि वो अपने पहले बच्चे की डिलीवरी के लिए इंडिया वापस आएंगे. ऐसे में उनकी जगह रोहित इंडिया की कप्तानी संभालेंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)