ADVERTISEMENTREMOVE AD

Ind Vs Aus: पांड्या की हार्ड हिटिंग, एक्सपर्ट्स बोले- बेस्ट फिनिशर

हार्दिक पांड्या ने आखिरी 4 गेंदों में बनाए 14 रन 

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारत ने ऑस्ट्रेलिया के साथ वनडे सीरीज गंवाने के बाद टी-20 सीरीज अपने नाम कर दी है. दूसरे टी-20 में भारतीय बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और 195 रनों के बड़े लक्ष्य के बावजूद जीत दर्ज की. लेकिन इस जीत में आखिरी ओवरों में बल्लेबाजी करने उतरे और धमाकेदार फॉर्म में चल रहे हार्दिक पांड्या का अहम योगदान रहा. पांड्या ने 22 गेंदों में 42 रनों की पारी खेली. लेकिन आखिरी ओवर में उनके दो छक्कों ने टीम को जीत तक पहुंचा दिया. जिसके बाद क्रिकेट एक्सपर्ट्स से लेकर फैंस तक उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आखिरी तीन ओवरों में पलटा मैच

दरअसल ऑस्ट्रेलिया की टीम सिडनी में पहले बल्लेबाजी करने उतरी थी. जिसके बाद भारत को 195 रनों का टारगेट दिया गया. भारत को धवन और केएल राहुल ने अच्छी शुरुआत दी. इसके बाद कप्तान कोहली ने भी 40 रनों की पारी खेली.

कोहली के आउट होते ही एक बार लगा कि ऑस्ट्रेलिया इस मैच में भारी पड़ रही है और भारत ये मैच हार सकता है. लेकिन इसके बाद श्रेयस अय्यर हार्दिक पांड्या के दमदार शो ने मैच को पलटकर रख दिया.

आखिरी ओवर में पांड्या का रोमांच

हार्दिक पांड्या की तारीफ इसलिए हो रही है, क्योंकि उन्होंने अंत में ऑस्ट्रेलिया के मुंह से जीत को छीन लिया. 19वें ओवर में पांड्या ने एंड्रयू टाई पर दो चौके मारे. जिसके बाद आखिरी ओवर में भारत को जीत के लिए 14 रन चाहिए थे. पांड्या ने पहली गेंद पर दो रन लिए. लेकिन फिर दूसरी गेंद सीधे पवेलियन में पहुंचा दी. इसके बाद भारत को 4 गेंदों में 6 रन चाहिए थे, डेनियल सैम्स ने तीसरी गेंद बाउंसर डाली, जिस पर पांड्या शॉट नहीं खेल पाए. लेकिन चौथी गेंद पर पांड्या ने अपने ही अंदाज में हिट किया और छक्का जड़ दिया. जिससे भारत ने तीन मैचों वाली इस सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली और सीरीज अपने नाम कर ली.

क्रिकेट एक्सपर्ट्स हर्षा भोगले, जॉय भट्टाचार्य, आकाश चोपड़ा, वीरेंद्र सहवाग और कई लोगों ने हार्दिक पांड्या की इस पारी की तारीफ की. साथ ही सभी लोगों ने उन्हें बेहतरीन फिनिशर बताया. 
हार्दिक पांड्या ने आखिरी 4 गेंदों में बनाए 14 रन 
हार्दिक पांड्या ने आखिरी 4 गेंदों में बनाए 14 रन 

मिला मैन ऑफ द मैच, नटराजन को बताया हकदार

जीत के बाद हार्दिक पांड्या को उनकी नाबाद 42 रनों की पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया, लेकिन पांड्या को लगता है कि उन्हें नहीं बल्कि टी नटराजन को उनकी किफायती गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना जाना चाहिए था. इस मैच में भारत के सारे गेंदबाज पिटे लेकिन नटराजन ने चार ओवरों में सिर्फ 20 रन दिए और दो विकेट भी लिए. पांड्या ने मैच के बाद कहा,

"मुझे लगता है कि नटराजन को मैन ऑफ द मैच होना चाहिए था. उनकी वजह से हमें कम से कम 10 रन कम का लक्ष्य मिला." पांड्या ने अपनी बल्लेबाजी पर कहा,

“ये बेहद आसान है. मैं स्कोरकार्ड देखकर खेलना पसंद करता हूं. इससे आपको पता चलता है कि आपको किस तरह के शॉट्स खेलने हैं. मैंने अपने सभी मैचों में यह अनुभव किया है कि टी-20 में आप जितना सोचते हो उससे ज्यादा समय आपके पास होता है.”

उन्होंने कहा, "फर्क नहीं पड़ता की लक्ष्य क्या है, हमने पहले भी अंत के पांच ओवरों में 80-90-100 रन बनाए हैं और मुझे इससे आत्मविश्वास मिला."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×