ADVERTISEMENTREMOVE AD

INDvAUS: पुजारा-पंत ने चौथे विकेट के लिए की सबसे बड़ी साझेदारी

चेतेश्वर पुजारा और ऋषभ पंत ने भारत के लिए चौथी पारी में चौथे विकेट के लिए अब तक की सबसे बड़ी साझेदारी को अंजाम दिया.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

चेतेश्वर पुजारा और ऋषभ पंत ने भारत के लिए चौथी पारी में चौथे विकेट के लिए अब तक की सबसे बड़ी साझेदारी को अंजाम दिया. पंत और पुजारा ने सिडनी टेस्ट के पांचवें दिन सोमवार को चौथे विकेट के लिए मुश्किल परिस्थितियों में 148 रनों की साझेदारी की. इस साझेदारी में पंत के 97 रन शामिल हैं.

पंत 118 गेंदों पर 12 चौके और तीन छक्के लगाकर 250 के कुल योग पर आउट हुए. वह मात्र तीन रनों से आस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरा और टेस्ट करियर का तीसरा शतक पूरा नहीं कर सके.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

पुजारा और पंत से पहले भारत के लिए चौथी पारी में चौथे विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का रिकार्ड रूसी मोदी और विजय हजारे के नाम था. इन दोनों ने 1948-69 में मुंबई में विंडीज के खिलाफ 139 रन जोड़े थे.

इसके अलावा 1979-78 सीजन में दिलीप वेंगसरकर और यशपाल शर्मा ने दिल्ली में पाकिस्तान के खिलाफ 122 रनों की साझेदारी की थी.

0

पुजारा ने पूरे किए 6000 टेस्ट रन

भारत के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने टेस्ट मैचों में 6000 रन पूरे कर लिए हैं. ऐसा करने वाले वह भारत के 11वें बल्लेबाज हैं. पुजारा ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर तीसरे टेस्ट के पांचवें दिन नेथन लॉयन की गेंद पर एक रन चुराने के साथ यह मुकाम हासिल किया.

पुजारा अपने करियर का 80वां टेस्ट खेल रहे हैं. उन्होंने 134वीं पारी में 6000 रन पूरे किए हैं. अपने करियर में पुजारा ने 48 के औसत से 18 शतक और 27 अर्धशतक लगाए हैं. उनका व्यक्तिगत सर्वोच्च स्कोर 206 नाबाद रहा है.

पुजारा के अलावा भारत के लिए सचिन तेंदुलकर (15921), राहुल द्रविड़ (13265), सुनील गावस्कर (10122), वीवीएस लक्ष्मण (8781), वीरेंद्र सहवाग (8503), विराट कोहली (7318), सौरव गांगुली (7212), दिलीप वेंगसरकर (6868), मोहम्मद अजहरुद्दीन (6215) और गुंडप्पा विश्वनाथ (6080) टेस्ट मैचों में 6 हजार या उससे अधिक रन बना चुके हैं.

(IANS के इनपुट्स के साथ)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×