ADVERTISEMENTREMOVE AD

टीम इंडिया के लिए पॉजिटिव खबर, खिलाड़ियों का COVID टेस्ट नेगेटिव

BCCI ने एक बयान में कहा है कि भारतीय क्रिकेट टीम के प्लेइंग मेंबर्स और सपोर्ट स्टाफ का कोविड टेस्ट नेगेटिव आया है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बायो बबल सिक्योरिटी के उल्लंघन को लेकर आलोचना का शिकार हो रहे बीसीसीआई और भारतीय क्रिकेट टीम के लिए राहत की खबर है. बीसीसीआई ने एक बयान जारी कर बताया है कि टीम इंडिया के प्लेइंग मेंबर्स और सपोर्ट स्टाफ का कोरोना वायरस टेस्ट नेगेटिव आया है. पिछले दिनों पांच भारतीय क्रिकेटरों- रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, शुभमन गिल और पृथ्वी शॉ और नवदीप सैनी को मेलबर्न के एक रेस्टोरेंट में देखा गया था, जिसके बाद बायो बबल के उल्लंघन को लेकर जांच चल रही थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, बीसीसीआई ने अपने बयान में कहा, “भारतीय क्रिकेट टीम के प्लेइंग मेंबर्स और सपोर्ट स्टाफ का 3 जनवरी 2021 को कोविड-19 के लिए RT-PCR टेस्ट हुआ था. सभी का रिजल्ट नेगेटिव आया है.”

टीम इंडिया के खिलाड़ियों का इस समय पूरा फोकस अगले टेस्ट मैच पर है, जो सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर 7 जनवरी से खेला जाएगा. सूत्रों ने ANI से बताया, “खिलाड़ी बाहरी दुनिया से एकदम कट गए हैं और वो इस पर ध्यान भी नहीं दे रहे हैं कि कौन क्या बोल रहा है. हम इस बात पर यकीन कर रहे हैं कि प्रोटोकॉल का उल्लंघन नहीं हुआ. हमारा फोकस अब तीसरे टेस्ट मैच की तरफ है. हम सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर टेस्ट मैच के अंत में रिजल्ट 2-1 बनाना चाहते हैं.”

0

रेस्टोरेंट में देखे गए खिलाड़ी, बड़ा विवाद

टीम इंडिया के पांच खिलाड़ी मेलबर्न के एक रेस्टोरेंट में खाना खाते देखे गए थे. सोशल मीडिया पर एक यूजर ने दावा किया था कि उसने खिलाड़ियों के बिल का भुगतान किया और पंत ने उसे गले भी लगाया. हालांकि, इसके बाद यूजर ने सफाई दी थी कि उसने एक्साइटमेंट में ऐसा कहा, और पंत ने ऐसा नहीं किया था.

वीडियो सामने आने के बाद बीसीसीआई और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने मिलकर मामले की जांच शुरू की थी और खिलाड़ियों को आइसोलेशन में भेज दिया गया था.

नियम से खेलें, वरना न आएं

ऐसी भी खबरें सामने आ रही हैं कि भारतीय टीम ब्रिस्बेन में होने वाले आखिरी टेस्ट मैच के लिए वहां नहीं जाना चाहती. इसका कारण क्वींसलैंड सरकार द्वारा लागू किए गए लॉकडाउन के सख्त नियम हैं. इन खबरों के बीच, क्वींसलैंड सरकार ने कहा कि भारतीय टीम अगर नियमों का पालन करने की इच्छुक नहीं है तो वो न ही आएं.

चार मैचों की इस टेस्ट मैच सीरीज में दोनों टीमें 1-1 से बराबर हैं. एडिलेड में खेला गया पहला टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया ने अपने नाम किया था, वहीं मेलबर्न टेस्ट भारत ने जीता था. तीसरा टेस्ट 7 जनवरी से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा. वहीं, चौथा टेस्ट मैच ब्रिस्बेन में 15 जनवरी से खेला जाएगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें