ADVERTISEMENTREMOVE AD

कप्तान अजिंक्य रहाणे का शतक, कोहली बोले- शानदार रहा दिन

विराट कोहली ने एक ट्वीट में लिखा, “ सही टेस्ट क्रिकेट अपने चरम पर. रहाणे द्वारा शानदार पारी.”

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

विराट कोहली ने रविवार को अजिंक्य रहाणे द्वारा लगाए गए उनके 12वें टेस्ट शतक की तारीफ की है, जिसने भारत को आस्ट्रेलिया के खिलाफ मजबूत स्थिति में ला दिया है. मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) पर खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने आस्ट्रेलिया पर 82 रनों की बढ़त ले ली है. रहाणे 200 गेंदों पर 104 रन बनाकर नाबाद हैं.

कोहली ने ट्वीट करते हुए लिखा, “हमारे लिए एक और शानदार दिन. सही टेस्ट क्रिकेट अपने चरम पर. रहाणे द्वारा शानदार पारी.”

ADVERTISEMENTREMOVE AD

चार मैचों की टेस्ट सीरीज के बाकी बचे तीन मैचों में रहाणे ही टीम की कप्तानी कर रहे हैं, क्योंकि कोहली एडिलेड में पहला टेस्ट मैच खेलने के बाद पैटर्निटी लीव लेकर अपने पहले बच्चे के जन्म के लिए स्वदेश लौट गए हैं.

रहाणे की शानदार कप्तानी

रहाणे ने कोहली के स्थान नंबर-4 पर बल्लेबाजी की और हनुमा विहारी के साथ 52 तथा ऋषभ पंत के साथ 57 रनों की साझेदारी की. इसके बाद रवींद्र जडेजा के साथ उन्होंने दिन का खेल खत्म होने तक 104 रन जोड़ लिए हैं.

रहाणे की यह कप्तानी पारी उस समय आई जब भारत, आस्ट्रेलिया के पहली पारी के स्कोर 195 रनों के जवाब में तीन विकेट 64 रनों पर ही खो चुकी थी. रहाणे ने यहां से विकेट पर पैर जमाने शुरू किए और छोटी-छोटी साझेदारियां कर भारत को आस्ट्रेलिया के स्कोर से पार भी ले गए और अच्छी बढ़त भी दिला दी.

0

रहाणे ने अपनी शतकीय पारी में अभी तक 200 गेंदों का सामना करते हुए 12 चौके लगाए हैं, जबकि जडेजा ने 104 गेंदों का सामना कर एक ही चौका मारा है.

भारत के कप्तान रहते हुए उनका ये पहला शतक है. साथ ही, रहाणे, ऑस्ट्रेलिया में कप्तान के रूप में अपने पहले मैच में शतक बनाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं.

(IANS के इनपुट्स के साथ)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×