ADVERTISEMENTREMOVE AD

पिछले कुछ दिन सपने देखने जैसे : शार्दुल ठाकुर

शार्दुल ठाकुर ने ऑस्टेलिया के खिलाफ गाबा टेस्ट में शानदार प्रदर्शन करते हुए 69 रन बना कर सात विकेट झटके थे.

Published
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारतीय तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने कहा है कि आस्ट्रेलिया दौरे से लौटने के बाद उन्हें ऐसा लग रहा है जैसे उन्होंने कोई सपना देख्रा हो. ठाकुर इंग्लैंड के साथ होने वाली चार मैचों की टेस्ट सीरीज के शुरूआती दो टेस्ट के लिए भारतीय टीम से जुड़े हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ठाकुर ने टीम से जुड़ने के बाद ट्विटर पर कहा, "वापस घर लौटने के बाद से ऐसा लग रहा है जैसे मैंने कोई सपना देखा हो. लोगों ने जो अपना प्यार और आशीर्वाद दिखाया है, उसके लिए आप सभी को धन्यवाद. अब अगली सीरीज के लिए चेन्नई में वापस टीम के साथ."

0

29 वर्षीय ठाकुर ने आस्ट्रेलिया दौरे पर गाबा टेस्ट में 69 रन बनाने के अलावा सात विकेट भी लिए थे. उनके इस प्रदर्शन के दम पर भारत ने आस्ट्रेलिया को तीन विकेट से हराकर आस्ट्रेलिया में लगातार दूसरी बार टेस्ट सीरीज 2-1 से जीती.

भारत 5 फरवरी से इंग्लैंड के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेलेगा. पहला टेस्ट 5-9 फरवरी तक चेन्नई में होगा. अंतिम दो टेस्ट अहमदाबाद में होंगे.

टेस्ट सीरीज के बाद पांच मैचों की टी20 अंतर्राष्ट्रीय सीरीज और तीन मैचों की वनडे सीरीज भी होगी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×