ADVERTISEMENTREMOVE AD

IND vs BAN: हार्दिक पांड्या चोटिल होकर मैदान से बाहर, विराट कोहली ने पूरा किया ओवर

Hardik Pandya Injury: बांग्लादेश की पारी में 9वें ओवर में हार्दिक गेंदबाजी करने आए थे, तभी वे चोटिल हो गए.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

World Cup 2023, India vs Bangladesh: विश्व कप 2023 का 17वां मैच भारत और बांग्लादेश के बीच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन ग्राउंड पर खेला जा रहा है, लेकिन मैच शुरू होते ही भारत के लिए बुरी खबर सामने आ गई.

टीम इंडिया के स्टार आलराउंडर हार्दिक पांड्या अपना पहला ओवर फेंकने आए और गेंदबाजी के दौरान चोटिल हो गए. इसके बाद उन्हें मैदान के भी बाहर जाना पड़ा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

BCCI ने कहा- हार्दिक को स्कैन के लिए ले जाया जा रहा

बांग्लादेश की पारी में 9वें ओवर में हार्दिक गेंदबाजी करने आए. ये उनका पहला ओवर था. ओवर की दूसरी गेंद लिटन दास को फेंकी. लिटन ने गेंद पर सामने की ओर शॉट खेला, गेंद को हार्दिक ने फॉलोथ्रू में अपने दाएं पैर से रोकने की कोशिश में हार्दिक मैदान पर गिर गए.

इसके बाद हार्दिक को खड़े होने में तकलीफ होती दिखाई दी. इसके बाद उन्होंने तीसरी गेंद फेंकी, लेकिन साफ हो गया कि वे तकलीफ में हैं.

हार्दिक को ओवर खत्म किए बिना ही फिजियो मैदान से बाहर ले गए. उनकी चोट के बारे में जानकारी देते हुए BCCI ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "फिलहाल हार्दिक पंड्या की चोट का आंकलन किया जा रहा है और उन्हें स्कैन के लिए ले जाया जा रहा है."

हालांकि, उनकी चोट को देखकर लग रह है कि इस मैच में उनके लिए गेंदबाजी करना अब मुश्किल होगा.

विराट ने पूरा किया ओवर

हार्दिक जब मैदान से बाहर गए तो उनके ओवर की तीन गेंदें बची हुई थीं. रोहित ने ओपर पूरा करने के लिए विराट को गेंद थमाई. विराट कोहली ने 3 गेंदें फेंककर हार्दिक का ओवर पूरा किया. इन 3 गेंदों में उन्होंने कुल 2 रन दिए.

विराट को लंबे समय बाद गेंदबाजी करते देख सोशल मीडिया पर फैंस उनकी तस्वीरें शेयर कर रहे हैं. हार्दिक पांड्या के बाहर जाने के बाद सूर्यकुमार यादव मैदान पर उनकी जगह फील्डिंग करते दिखाई दे रहे हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×