ADVERTISEMENTREMOVE AD

INDvsENG :भारत ने इंग्लैंड को तीसरे वनडे में 5 विकेट से हराया,सीरीज 2-1 से जीती

IND vs ENG : इस जीत के साथ भारत ने वनडे सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

तीन मैचों की सीरीज के निर्णायक मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को 5 विकेट से हरा कर तीन मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम की. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम 45.5 ओवर में 259 रनों पर ऑल ऑउट हो गई. 260 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम 42.1 ओवर में यह लक्ष्य हासिल कर लिया. भारत की इस जीत में ऋषभ पंत की अहम भूमिका रह, उन्होंने अपने वनडे करियर का पहला वनडे शतक लगाया. पंत 125 रन बनाकर नाबाद रहे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पहली पारी में इंग्लैंड ने भारत के सामने जीत के लिए 260 रनों का लक्ष्य रखा . इंग्लैंड की शुरुआत बहुत खराब रही, जब उसके दोनों शीर्ष बल्लेबाज खाता तक नहीं खोल सके. जॉनी बैर्यस्टो और जो. रूट दोनों को ही सिराज ने खात नहीं खोलने दिया. लेकिन यहां से बेन स्टोक्स (27) और मोइन अली ने उपयोगी पारी खेली, तो कप्तान जोस बटलर (60) ने अर्द्धशतक जड़ दिया. लिविंगस्टोन (27) लय में आते दिख रहे थे, लेकिन हार्दिक पांड्या ने उन्हें आउट कर अपना तीसरा विकेट चटकाया. हार्दिक ने पारी के फेंके 37वें ओवर में लिविंग्सटोन और कप्तान जोस बटलर को आउट करके मेजबानों को दो बडे़े झटके देकर उसके बड़ा स्कोर खड़ा करने की उम्मीदों को जोर का झटका दिया. उन्होंने झट से ही एक के बाद एक विकेट लिए. और इंग्लैडं की पारी 45.5 ओवरों में 259 रनों पर खत्म हो गयी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×