ऑस्ट्रेलिया में शानदार जीत के बाद अब टीम इंडिया इंग्लैंड के साथ टेस्ट सीरीज खेलने के लिए तैयार है. चार मैचों की इस सीरीज के लिए अब टीम की घोषण हो चुकी है. जिसमें अनुभवी तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा को शुरुआती दो मैचों के लिए 18 सदस्यीय भारतीय टीम में शामिल किया गया है. इसके अलावा गाबा टेस्ट मैच के हीरो रहे ऋषभ पंत भी टीम में शामिल हैं.
चेतन शर्मा की अध्यक्षता वाली बीसीसीआई की नवनियुक्त सीनियर राष्ट्रीय चयन समिति ने इंग्लैंड के साथ होने वाली चार टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले दो मुकाबलों के लिए भारतीय टीम का चयन किया.
बुमराह-अश्विन की वापसी
ईशांत चोट के कारण आस्ट्रेलिया दौरे पर नहीं जा सके थे. उन्हें ये चोट आईपीएल में लगी थी और इसके बाद वह बेंगलुरु के नेशनल क्रिकेट एकेडमी में रिहैबिलिटेशन में थे. ईशांत के अलावा तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और रविचंद्रन अश्चिन की भी इंग्लैंड के साथ पहले दो टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम में वापसी हुई है. ये दोनों क्रिकेटर आस्ट्रेलिया दौरे पर चोटिल हो गए थे.
भारतीय टीम को इंग्लैंड के साथ पहला टेस्ट 5 फरवरी से 9 फरवरी तक चेन्नई में जबकि दूसरा टेस्ट 13 से 17 फरवरी तक चेन्नई में ही खेलना है. इंग्लैंड की टीम फिलहाल श्रीलंका दौरे पर है और वो 27 जनवरी को चेन्नई के लिए रवाना होगी.
शुरुआती दो टेस्ट के लिए भारतीय टीम
भारतीय टीम: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, लोकेश राहुल, जसप्रीत बुमराह, ईशांत शर्मा, मोहम्मद सिराज, शार्दूल ठाकुर, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल.
स्टैंडबाय: केएस भारत (विकेट कीपर), अभिमन्य ईश्वरन, शाहबाज नदीम, राहुल चाहर
नेट गेंदबाज: अंकित राजपूत, अवेश खान, संदीप वारियर, के गौतम, सौरभ कुमार.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)