ADVERTISEMENTREMOVE AD

IND Vs ENG: शुरुआती 2 टेस्ट के लिए टीम का ऐलान, ईशांत की वापसी

गाबा टेस्ट के हीरो रहे ऋषभ पंत को भी टीम में जगह 

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

ऑस्ट्रेलिया में शानदार जीत के बाद अब टीम इंडिया इंग्लैंड के साथ टेस्ट सीरीज खेलने के लिए तैयार है. चार मैचों की इस सीरीज के लिए अब टीम की घोषण हो चुकी है. जिसमें अनुभवी तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा को शुरुआती दो मैचों के लिए 18 सदस्यीय भारतीय टीम में शामिल किया गया है. इसके अलावा गाबा टेस्ट मैच के हीरो रहे ऋषभ पंत भी टीम में शामिल हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

चेतन शर्मा की अध्यक्षता वाली बीसीसीआई की नवनियुक्त सीनियर राष्ट्रीय चयन समिति ने इंग्लैंड के साथ होने वाली चार टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले दो मुकाबलों के लिए भारतीय टीम का चयन किया.

बुमराह-अश्विन की वापसी

ईशांत चोट के कारण आस्ट्रेलिया दौरे पर नहीं जा सके थे. उन्हें ये चोट आईपीएल में लगी थी और इसके बाद वह बेंगलुरु के नेशनल क्रिकेट एकेडमी में रिहैबिलिटेशन में थे. ईशांत के अलावा तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और रविचंद्रन अश्चिन की भी इंग्लैंड के साथ पहले दो टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम में वापसी हुई है. ये दोनों क्रिकेटर आस्ट्रेलिया दौरे पर चोटिल हो गए थे.

0
भारतीय टीम को इंग्लैंड के साथ पहला टेस्ट 5 फरवरी से 9 फरवरी तक चेन्नई में जबकि दूसरा टेस्ट 13 से 17 फरवरी तक चेन्नई में ही खेलना है. इंग्लैंड की टीम फिलहाल श्रीलंका दौरे पर है और वो 27 जनवरी को चेन्नई के लिए रवाना होगी.

शुरुआती दो टेस्ट के लिए भारतीय टीम

भारतीय टीम: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, लोकेश राहुल, जसप्रीत बुमराह, ईशांत शर्मा, मोहम्मद सिराज, शार्दूल ठाकुर, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल.

स्टैंडबाय: केएस भारत (विकेट कीपर), अभिमन्य ईश्वरन, शाहबाज नदीम, राहुल चाहर

नेट गेंदबाज: अंकित राजपूत, अवेश खान, संदीप वारियर, के गौतम, सौरभ कुमार.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×