ADVERTISEMENTREMOVE AD

IND Vs ENG: इंग्लैंड की घातक गेंदबाजी के चलते महज 78 रन पर ढेर हुई टीम इंडिया

जेम्स एंडरसन की शानदार गेंदबाजी, शुरुआत तीन विकेट किए अपने नाम

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (3/6) और क्रेग ओवरटन (3/14) की शानदार गेंदबाजी के दम पर इंग्लैंड ने यहां हेडिंग्ले में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन दूसरे सत्र में ही भारत की पहली पारी 78 रनों पर ढेर कर दी. भारत की ओर से सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने 105 गेंदों पर एक चौके की मदद से सर्वाधिक 19 रन बनाए, उनके अलावा अजिंक्य रहाणे 54 गेंदो पर तीन चौकों के सहारे 18 रन बनाए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इंग्लैंड के गेंदबाजों का कमाल

इंग्लैंड की तरफ से एंडरसन और ओवरटन के अलावा ओली रोबिनसन और सैम करन ने दो-दो विकेट लिए.

इससे पहले भारत ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी चुनी, लेकिन इंग्लैंड के गेंदबाजों के आगे भारतीय बल्लेबाज जरा भी नहीं टिक सके और पूरी टीम 100 से कम रनों पर सीमट गई.

भारत की पारी में लोकेश राहुल 0, चेतेश्वर पुजारा 1, विराट कोहली 7, ऋषभ पंत दो, रवींद्र जाडेजा 4, मोहम्मद शमी 0, जसप्रीत बुमराह 0 और मोहम्मद सिराज ने 3 रन बनाए, जबकि ईशांत शर्मा ने नाबाद 8 रन बनाए.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×