ADVERTISEMENTREMOVE AD

IND vs NED, World cup 2023: टीम इंडिया का दिवाली गिफ्ट! नीदरलैंड को 160 रनों से हराया

India vs Netherlands: अब वर्ल्डकप टूर्नामेंट में भारत का मुकाबला न्यूजीलैंड से सेमीफाइनल में होगा.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

IND vs NED, World cup 2023: टीम इंडिया ने पूरे देशवासियों को दिवाली गिफ्ट के रूप में एक शानदार जीत सौंपा है. बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया ने नीदरलैंड्स को 160 रनों से हरा दिया है. पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने नीदरलैंड के सामने 411 रनों का पहाड़ सा लक्ष्य रखा था. इसके जवाब में नीदरलैंड की पूरी टीम 250 रन पर ही ऑलआउट हो गयी. 128 रन की शतकीय पारी खेलने वाले श्रेयस अय्यर प्लेयर ऑफ द मैच बने.

अब वर्ल्डकप टूर्नामेंट में भारत का मुकाबला न्यूजीलैंड से सेमीफाइनल में होगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत की पारी

श्रेयस अय्यर (नाबाद 128) और केएल राहुल (102) के शानदार शतकों तथा शीर्ष क्रम के 5 बल्लेबाजों के फिफ्टी प्लस स्कोर बनाने के विश्व रिकॉर्ड सहित भारत ने नीदरलैंड्स के खिलाफ 50 ओवर में चार विकेट पर 410 रन का विशाल स्कोर बना लिया.

भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए नीदरलैंड्स की कमजोर गेंदबाजी की तबियत से धुनाई की. भारत के शीर्ष क्रम के पांचों बल्लेबाजों ने फिफ्टी प्लस का स्कोर बनाया और यह उपलब्धि हासिल करने वाली वह पहली टीम बन गयी.

भारत ने अपनी पारी के दौरान 37 चौके और 16 छक्के लगाए. कप्तान रोहित शर्मा ने 61, शुभमन गिल ने 51, विराट कोहली ने 51, अय्यर ने नाबाद 128 और राहुल ने 102 रन बनाये. सूर्यकुमार यादव दो रन पर नाबाद रहे.

रोहित ने 54 गेंदों में आठ चौके और दो छक्के लगाये. रोहित ने इसके साथ ही एक कैलेंडर वर्ष में वनडे में सर्वाधिक छक्के लगाने का नया रिकॉर्ड बनाया. रोहित ने कॉलिन एकरमैन की गेंद पर लॉन्ग-ऑन पर 92 मीटर का जबरदस्त छक्का जड़कर यह मुकाम हासिल किया, जो साल का उनका 59वां छक्का था और उन्होंने 2015 में दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स द्वारा बनाए गए रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया.

गिल ने 32 गेंदों में तीन चौके और चार छक्के, विराट ने 56 गेंदों में पांच चौके और एक छक्का, अय्यर ने 94 गेंदों में 10 चौके और पांच छक्के तथा राहुल ने 64 गेंदों में 11 चौके और चार छक्के लगाए. राहुल आखिरी ओवर की पांचवीं गेंद पर आउट हुए लेकिन तब तक भारत 400 से ऊपर का स्कोर बना चुका था.

अब रिकार्ड्स की बात करते हैं. केएल राहुल और श्रेयस अय्यर ने रविवार को यहां एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में नीदरलैंड के खिलाफ मैच में वनडे विश्व कप इतिहास में भारत के लिए 208 रनों की चौथी सबसे बड़ी साझेदारी की. यह मौजूदा विश्व कप में भारत की ओर से 200 रनों की पहली साझेदारी है.

भारत की तरफ से सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड राहुल द्रविड़ और सौरव गांगुली के नाम है. उन्होंने 1999 में टांटन में श्रीलंका के खिलाफ 318 रन जोड़े थे.

विराट कोहली रविवार आज के मैच के दौरान वनडे विश्व कप के मौजूदा संस्करण में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए. कोहली अपनी 51 रन की पारी के दौरान इस मुकाम पर पहुंचे और टूर्नामेंट के लीग चरण को 594 रन के साथ समाप्त किया. दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डी कॉक ने लीग चरण में 591 रन बनाये हैं.

के.एल. राहुल रविवार को नीदरलैंड के खिलाफ वनडे विश्व कप इतिहास में सबसे तेज शतक बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए. राहुल ने केवल 62 गेंदों में यह उपलब्धि हासिल कर रोहित शर्मा का रिकॉर्ड तोड़ा. रोहित ने अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में 63 गेंदों में शतक बनाया था.

यह राहुल का विश्व कप इतिहास में दूसरा और मौजूदा संस्करण में पहला शतक है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

नीदरलैंड की पारी

रिकॉर्डों से भरे इस मैच में नीदरलैंड की पारी में नौ गेंदबाजों ने हाथ आजमाया. 411 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए नीदरलैंड की टीम शुरुआत से ही दबाव में दिखी. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा भी लीग स्टेज के आखिरी मैच में एक्सपेरिमेंट करने से पीछे नहीं हटे. उन्होंने विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल के अलावा खुद भी बॉलिंग की. कोहली ने कप्तान को निराश नहीं किया और एक विकेट भी झटका. वहीं खुद कप्तान ने भी खुद को निराश नहीं किया और आखिरी विकेट खुद लिया.

नीदरलैंड्स की टीम लगातार अंतराल में विकेट खोए और वह 47.5 ओवर्स में 250 रनों पर सिमट गई. भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा ने दो-दो विकेट चटकाए. विराट कोहली और रोहित शर्मा को भी एक-एक विकेट हासिल हुआ.

नीदरलैंड के लिए तेजा निदामनुरू ने सबसे अधिक 54 रन बनाये. साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट ने 45, कोलिन एकरमन ने 35 और मैक्स ओ'डाउड ने 30 रनों का योगदान दिया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×