टी20 वर्ल्ड कप 2021 (T20 World Cup 2021) में शुरुआत के दोनों मैचों में टीम इंडिया को करारी हार का सामना करना पड़ा है. अब टीम इंडिया सेमी फाइनल में भी खेल पाएगी या नहीं ये भी फाइलन नहीं है. इससे पहले टीम इंडिया को पाकिस्तान ने 10 विकेट से तो झटका दिया था तो वहीं इस दूसरे मैच में न्यूजीलैंड ने भी भारत को 8 विकेट से हरा दिया.
भारत को मिली हार के बाद सोशल मीडिया पर लोगों के रिएक्शन आ रहे हैं.
पूर्व इंटरनेशनल क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण का कहना है
इस हार का टीम इंडिया को एहसास होना चाहिए. उनका शॉट सलेक्शन पर भी सवालिया निशान खड़े होने चाहिए. न्यूजीलैंड ने शानदार गेंदबाजी की, लेकिन भारत ने उनका काम आसान कर दिया. उनके नेट रन रेट में भी गिरावट को देखते हुए सेमी फाइनल में जगह बनाना दूर का सपना लगता है.
वहीं क्रिकेटर रुद्र प्रताप सिंह ने लिखा अब क्या कहें?...
स्पो्ट्स पर लंबे समय से लिखते आ रहे अयाज मेमन जो क्रिकेटवाला के नाम से जाने जाते हैं उन्होंने लिखा,
केवल जसप्रीत बुमराह का खेल ही देखने लायक था. किसी अन्य खिलाड़ी का कोई खास प्रभाव नहीं रहा. कीवी टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है."
पूर्व खिलाड़ी रोहन भास्कर ने लिखा कि, "मुझे पता है कि कम से कम कहना भी निराशाजनक है और बहुत दुख है और शायद गुस्सा भी है .. लेकिन हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि हमें दो उत्कृष्ट क्रिकेट टीमों ने एक ऐसे फॉर्मेट में हराया है, जहां छोटी टीमों को भी परेशान करने का सबसे अच्छा मौका होता है. हम दो टॉप क्वालिटी की टीमों से हार गए."
निखिल ने लिखा कि
"उन्होंने कहा कि वे भुवी के अनुभव का इस्तेमाल करेंगे, एक गेम गया, उन्होंने उसे छोड़ दिया. उन्होंने कहा, ऐसा कोई तरीका नहीं था जिससे आप रोहित के साथ ओपनिंग नहीं कर सकते, एक गेम हो गया, उन्होंने रोहित को तीसरे नंबर पर खिलाया. इस तरह से टूर्नामेंट नहीं जीत सकते"
पाकिस्तानी खिलाड़ी अजहर अली ने लिखा कि, "यह भारत के लिए अच्छा नहीं लग रहा है.. लेकिन हम सभी चाहते हैं कि भारत टूर्नामेंट में बना रहे. भारत का इस तरह जल्दी बाहर निकलना इवेंट के लिए अच्छा नहीं होगा".
ब्रटेन के अखबार द सन के क्रिकेट करस्पोडेंस ने ट्वीट किया, "भारत फिर से हार गया और जल्दी बाहर निकलने से बचने के लिए संघर्ष कर रहा है. उन्होंने दो मैचों में कुल दो विकेट लिए हैं और बल्लेबाजी भी खराब रही. जून से कई खिलाड़ी बबल में हैं. हो सकता है कि वे थके हुए हो - उनमें निश्चित रूप से प्रेरणा की कमी हो गई थी'.
वीरेंद्र सहवाग ने कहा,
"भारत ने बेहद निराश किया है. न्यूजीलैंड अद्भुत थी. भारत की बॉडी लैंग्वेज बहुत अच्छी नहीं थी, खराब शॉट सेलेक्शन और जैसे पहले भी रह चुकी है, न्यूजीलैंड ने यह सुनिश्चित किया है कि हम अगले चरण में जगह नहीं बना पाएंगे. यह भारत को एहसास कराएगा और अब समय है कि कुछ गंभीर आत्मनिरीक्षण हो".
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)