ADVERTISEMENTREMOVE AD

IND vs NZ: वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत, 33वें ओवर में कैसे मोहम्मद शमी ने पलटी बाजी?

ICC World Cup 2023: भारत ने सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को 70 रनों से हराया.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

ICC वर्डकप 2023 के पहले सेमीफाइनल मैच में भारत ने साल 2019 का बदला न्यूजीलैंड से सूद समेत वापस ले लिया है. बैटिंग में श्रेयस-विराट के तूफान में कीवी गेंदबाज लाचार नजर आए तो गेंदबाजी में मोहम्मद शमी की 'शामत' से न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों की गिल्लियां उड़ती नजर आईं. भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 397 रनों की पारी खेली. वहीं, 398 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम 48.5 ओवर में 327 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. इस तरह से भारत ने सेमीफाइनल का मुकाबला 70 रनों से जीत गया. इस जीत के साथ भारत वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंच गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जब 33वें ओवर ने भारत की जीत को पक्की किया

एक समय ऐसा लगा कि कीवी कप्तान केन विलियमसन और डेरिल मिशेल की जोड़ी ने भारत की झोली से मैच छिनकर ले जाएंगे, लेकिन तभी मोहम्मद शमी की करिश्माई बॉलिंग ने 33वें ओवर की दूसरी गेंद पर कप्तान विलियमसन को सूर्यकुमार यादव के हाथों कैच करा पवेलियम भेज दिया. फिर बैटिंग करने उतरे आए टॉम लेथम को अपनी चौथी गेंद पर एलबी डब्ल्यू का शिकार बनाया. जिसके बाद भारत ने दोबार खेल में मजबूती से वापसी की.

जब मोहम्मद शमी ने न्यूजीलैंड को दिए शुरुआती झटके

न्यूजीलैंड को शुरुआती दो झटके लगे और दोनों झटके मोहम्मदी शमी ने दिए. छठा ओवर करने आए शमी ने अपनी पहली गेंद पर कॉन्वे का शिकार किया और विकेट कीपर केएल राहुल के हाथों कैच करवा पवेलियन भेजा. इसके बाद अपना दूसरा और टीम का 8वां ओवर करने आए मोहम्मद शमी ने रचिन रविंद्र का शिकार किया. 8वें ओवर की चौथी गेंद पर उन्होंने रचिन रविंद्र को केएल राहुल के हाथों कैच करा मैदान से बाहर भेजा.

न्यूजीलैंड की तरफ से कॉन्वे ने 15 गेंद में 13 रनों की पारी खेली. वहीं, रचिन रविंद्र ने 22 गेंदों में 13 रन बनाए.

जब भारत की झोली से दूर जाने लगा मैच

कीवी टीम के सलामी बल्लेबाज रचिन रविंद्र और कॉन्वे के आउट होने के बाद कप्तान विलियमसन और डेरिय मिचेल के बीच एक अच्छी और मजबूत पार्टनरशीप हुई, जिसने एक वक्त भारत की झोली से मैच खींचकर ले जाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन शमी ने इस जोड़ी को ब्रेक कर भारत को दोबारा मैच में वापस कराया. केन विलियमसन ने 73 गेंदों में 69 रनों की पारी खेली.

सबसे महंगे साबित हुए सिराज

भारत की तरफ से सबसे महंगे गेंदबाज मोहम्मद सिराज साबित हुए. उन्होंने अपने 9 ओवर में खूब रन लुटाए. सिराज ने 9 ओवर में 8.7 की औसत से 78 रन दिए और एक विकेट लिया. रविंद्र जेडजा की आज फिरकी काम नहीं आई. उन्होंने 6.3 की औसत से 10 ओवर में 63 रन लुटाए. वहीं, कुलदीप यादव ने अपने 10 ओवर में 5.6 की औसत से 56 रन दिए और एक विकेट झटका.

सबसे किफायती रहे मोहम्मद शमी

भारत की तरफ से सबसे किफायती गेंदबाज मोहम्मद शमी रहे. उन्होंने अपने 9.5 ओवर में 5.8 की औसत से 56 रन दिए और 7 विकेट झटका. इसके बाद बुमराह ने अपने 10 ओवर में 6.4 की औसत से 64 रन दिए और एक विकेट लिया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×