ADVERTISEMENTREMOVE AD

IND Vs NZ: इतना बड़ा स्कोर, फिर भी हारते-हारते बची इंडिया, किसने किया उलटफेर?

न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर खिलाड़ी माइकल ब्रेसवेल ने कैसे छुड़ाए भारतीय गेंदबाजों के छक्के?

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज खेल रहे भारत ने पहले मैच में न्यूजीलैंड को भले ही शिस्त दे दी, लेकिन ये जीत सिर्फ 12 रन के अंतर से हुई. 350 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम 337 रनों पर ऑल आउट हो गई. लेकिन, न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर खिलाड़ी माइकल ब्रेसवेल की जीतनी सराहना की जाए वो कम है. उन्होंने कीवी टीम के लिए सातवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 78 गेंद में 140 रन की विस्फोटक शतकीय पारी खेली.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच यह मैच हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेला गया. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट पर 349 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम 49.2 ओवर में 337 रन पर ऑलआउट हो गई.

न्यूजीलैंड की टीम एक समय 131 रन पर छह विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही थी. ऐसा लग रहा था कि टीम इंडिया इस मैच को आसानी से जीत लेगी, लेकिन यहां से माइकल ब्रैसवेल और मिचेल सैंटनर ने पारी को संभाला. दोनों ने सातवें विकेट के लिए 102 गेंद पर 162 रनों की साझेदारी की. सैंटनर 45 गेंद पर 57 रन बनाकर आउट हुए. आखिरी ओवर में न्यूजीलैंड को जीत के लिए 20 रन बनाने थे. ब्रैसवेल ने शार्दुल ठाकुर की पहली गेंद पर छक्का लगाया दिया. शार्दुल ने फिर एक वाइड फेंकी. उसके बाद अगली गेंद पर उन्होंने ब्रैसवेल को एलबीडब्ल्यू कर दिया और टीम इंडिया जीत गई.

न्यूजीलैंड की ओर से माइकल ब्रेसवेल आउट होने वाले आखिरी बल्लेबाज रहे और सभी का महफिल लूटने में सफल रहे. माइकल ब्रेसवेल ने 12 चौके और 10 छक्के की मदद से 78 गेंद में 140 रन बनाए. माइकल ब्रेसवेल की यह पारी इसलिए भी खास थी क्योंकि वह 7वें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे थे और तब न्यूजीलैंड का स्कोर 28.4 ओवर में 6 विकेट पर 131 रन था.

भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन शुभमन गिल ने बनाए. गिल ने 149 गेंदों पर 208 रनों की पारी खेली और अपने नाम दोहरा शतक किया. भारत की तरफ से दोहरा शतक लगाने वाले सचिन तेंदुलकर, विरेंद्र सहवाग, रोहित शर्मा, ईशान किसन के बाद चौथे प्लेयर बन गए हैं. वहीं, ऐसा करने वाले दुनिया के 8वें प्लेयर हो गए हैं.

भारत की प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज.

न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन

फिन एलेन, डेवोन कॉनवे, हेनरी निकोल्स, डेरिल मिचेल, टॉम लाथम (कप्तान, विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सैंटनर, हेनरी शिप्ले, लॉकी फर्ग्यूसन, ब्लेयर टिकनेर.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×