ICC World Cup 2023 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच 15 नवंबर को दोपहर 2 बजे से खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होगा, जहां इंडिया और न्यूजीलैंड आमने सामने होंगे. क्रिकेट के एक्सपर्ट्स के मुताबिक वानखेड़े का पिच बैटिंग फ्रेंडली है, ऐसे में जो भी टीम टॉस जीतेगी वो पहले बैटिंग करने का निर्णय ले सकती है. इस वर्ल्ड कप में वानखेड़े में 4 मुकाबले हुए, जिसमें से तीन मुकाबले पहले बैटिंग करने वाली टीम ने जीते. आइए इस मैच से जुड़ी कुछ जानकारियों के बारे में जानते हैं.
साल 2019 वनडे विश्व कप का पहला सेमीफाइनल भी इन्हीं दोनों टीमों के बीच हुआ था और न्यूजीलैंड ने भारत को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी. इस बार भारत की कोशिश चार साल पुरानी हार का बदला लेकर जीत हासिल करने और घरेलू जमीन पर फाइनल खेलने की होगी.
कहां होगा इंडिया बनाम न्यूजीलैंड का सेमीफाइनल?
इंडिया बनाम न्यूजीलैंड के बीच क्रेकेट वर्ल्ड कप 2023 का पहले सेमीफाइनल मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा, जहां दोनों टीमें आमने सामने होंगी.
कितने बजे से खेला जाएगा मैच?
दोनों टीमों के बीच मैच दोपहर 2 बजे से शुरू होगा. उससे आधे घंटे पहले यानी 1.30 बजे टॉस होगा. ऐसे में जो भी टीम टॉस जीतती है वह फैसला करेगी कि पहले वह बल्लेबाजी करेगी या गेंदबाजी?
कहां देख सकते हैं ये मैच?
भारत बनाम न्यूजीलैंड का सेमीफाइनल मुकाबला स्टार स्पोर्ट्स के विभिन्न भाषाओं के चैनलों पर देख सकते हैं.
इसके अलावा अगर आप लाइव स्ट्रीमिंग डिजनी हॉट स्टार के ऐप पर देख सकते हैं.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
भारतः रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
न्यूजीलैंडः डेवोन कॉन्वे, रचिन रवींद्र, केन विलियम्सन (कप्तान), डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, टॉम लाथम (विकेटकीपर), मार्क चैपमैन, मिचेल सैंटनर, टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट, लोकी फर्ग्यूसन
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)