ADVERTISEMENTREMOVE AD

IND vs NZ: न्यूजीलैंड से भारत के 'बदले' का सेमीफाइनल, वर्ल्डकप का इतिहास क्या कह रहा?

IND vs NZ Semifinal: भारत और न्यूजीलैंड के बीच विश्व कप का पहला सेमीफाइनल 15 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

क्रिकेट फैंस ने दक्षिण अफ्रीका की क्रिकेट टीम को चोकर्स और न्यूजीलैंड को अंडरडॉग का टैग दिया है, लेकिन जब ICC के व्हाइट बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट्स की बात आती है, तो न्यूजीलैंड का रिकॉर्ड काफी शानदार है.

न्यूजीलैंड अब तक 13 पुरुष वनडे विश्व कप में से नौ बार और 4 बार टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचा है. हालांकि, वे अभी तक दोनों, वनडे या टी20 वर्ल्ड कप में से कोई भी खिताब नहीं जीत पाए हैं. न्यूजीलैंड 50 ओवर विश्व कप में दो बार (2015, 2019) और टी20 में एक बार उपविजेता रहा है, लेकिन अभी तक चैंपियन नहीं बना है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हालांकि, न्यूजीलैंड एक ऐसी टीम है जिसका आईसीसी टूर्नामेंट के नॉकआउट्स में दबदबा रहा है. पुरुष वनडे विश्व कप के नॉकआउट मैचों में न्यूजीलैंड कभी भी भारत से नहीं हारा है.

भारत 2003 के बाद से किसी भी आईसीसी मैच में न्यूजीलैंड को नहीं हरा पाया था, लेकिन इस विश्व कप में भारतीय टीम ने 22 अक्टूबर को धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में एक करीबी मुकाबले में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हरा दिया था.

रिकॉर्ड्स में किसका पलड़ा भारी?

वनडे विश्व कप में 10 मैचों में न्यूजीलैंड ने पांच जीते, जबकि भारत ने चार जीते और एक मैच बेनतीजा रहा. आईसीसी टूर्नामेंटों में भारत और न्यूजीलैंड 14 मौकों पर भिड़े हैं. जिनमें से न्यूजीलैंड ने 9 में जीत हासिल की, जबकि भारत को 4 में जीत मिली. एक में कोई नतीजा नहीं निकला.

भारत ने व्हाइट बॉल क्रिकेट में कभी भी न्यूजीलैंड को नॉकआउट मैच में नहीं हराया है. साउथैम्प्टन में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल टूर्नामेंट में भी भारत को न्यूजीलैंड के सामने हार का सामना करना पड़ा था.

0

2019 के सेमीफाइमल में न्यूजीलैंड से मिली थी करारी हार

भारत के नजरिए से सबसे निराशाजनक हार इंग्लैंड में 2019 वनडे विश्व कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से 18 रन से हार थी.

बारिश के कारण दो दिन तक चले सेमीफाइनल में, न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्स (67) और रॉस टेलर (74) के अर्धशतकों की बदौलत न्यूजीलैंड ने 50 ओवरों में 239/8 रनों का स्कोर बनाया था. भारत की ओर से भुवनेश्वर कुमार ने 3-43 विकेट लिए थे.

ओल्ड ट्रैफर्ड में 240 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए, भारत ने 5 रन पर रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल के विकेट खो दिए थे. जब दिनेश कार्तिक आउट हुए तो स्कोर 24/4 हो गया. अंत में भारत ये मैच 18 रन से हार गया था.

किस विश्व कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ कैसा प्रदर्शन

न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की हार 1975 के पहले विश्व कप में शुरू हुई थी जब वे मैनचेस्टर में चार विकेट से हार गए थे.

अगले एडिशन में, लीड्स में हार मिली और इस बार हार का अंतर आठ विकेट था. भारत ने 1987 के विश्व कप में लीग चरण में बैंगलोर और नागपुर में अगले दो मुकाबले जीते.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
न्यूजीलैंड 1992 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के साथ मेजबानी कर रहा था और भारत को चार विकेट से जीत मिली.

1999 में, भारत नॉटिंघम में पांच विकेट से हार गया और हालांकि 2003 विश्व कप में भारत ने सेंचुरियन में 7 विकेट से जीत हासिल की. भारत 2007, 2011 और 2015 के एडिशन में न्यूजीलैंड से नहीं खेला, लेकिन न्यूजीलैंड का टी20 विश्व कप 2007 और 2016 विश्व कप में भारत से बेहतर प्रदर्शन रहा.

'विश्व कप 2023 में चीजें अलग'- केन विलियमसन

2019 में, न्यूजीलैंड और भारत के बीच शुरुआती ग्रुप स्टेज मैच रद्द हो गया था, लेकिन सेमीफाइनल में हराकर न्यूजीलैंड ने फाइनल में पहुंचने की भारत की उम्मीदों पर पानी फेर दिया था.

अब जब दोनों टीमें विश्व कप सेमीफाइनल में फिर से भिड़ने को तैयार हैं, न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने कहा है कि इतिहास, खासकर 2019 सेमीफाइनल के नतीजे की ज्यादा भूमिका नहीं है, क्योंकि विश्व कप 2023 में चीजें अलग हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
"मुझे लगता है कि मैच थोड़ा अलग होगा... टीमें इस स्तर तक पहुंचने के लिए कड़ी मेहनत करती हैं, उन्हें टूर्नामेंट के फॉर्मेट के भीतर बहुत अच्छा क्रिकेट खेलना होगा. ये एक बड़ा मौका है. दोनों टीमें अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेलना चाहती हैं."
केन विलियम्सन, न्यूजीलैंड के कप्तान

भारत 2023 विश्व कप में नौ मैचों में अजेय हैं और न्यूजीलैंड ने 5 मैचों में जीत हासिल की हैं. न्यूजीलैंड चौथी और आखिरी टीम के रूप में सेमीफाइनल में पहुंची. मौजूदा फॉर्म के आधार पर भारत न्यूजीलैंड से अच्छी हालत में है. लेकिन जैसा कि हमने पहले देखा है, किसी भी दिन जब ये दोनों टीमें भिड़ती हैं तो कुछ भी हो सकता है, चाहे खेल का प्रारूप कुछ भी हो.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या हो सकती है संभावित प्लेइंग 11

भारत के मौजूदा फॉर्म को देखते हुए टीम में किसी भी तरह के बदलाव की संभावना नहीं हैं. रोहित शर्मा और मैनेजमेंट उसी टीम को खिलाने का प्रयास कर सकता है जो नीदरलैंड्स के खिलाफ पिछले मुकाबले में खेला था.

भारत की संभावित प्लेइंग 11: 1 रोहित शर्मा (कप्तान), 2 शुभमन गिल, 3 विराट कोहली, 4 श्रेयस अय्यर, 5 केएल राहुल (विकेटकीपर), 6 सूर्यकुमार यादव, 7 रवींद्र जडेजा, 8 मोहम्मद शमी, 9 कुलदीप यादव, 10 जसप्रीत बुमराह, 11 मोहम्मद सिराज.

न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग 11: 1 डेवोन कॉनवे, 2 रचिन रवींद्र, 3 केन विलियमसन (कप्तान), 4 डेरिल मिशेल, 5 टॉम लैथम (विकेटकीपर), 6 ग्लेन फिलिप्स, 7 मार्क चैपमैन, 8 मिशेल सेंटनर, 9 टिम साउदी, 10 लॉकी फर्ग्यूसन, 11 ट्रेंट बोल्ट.

पिच का हाल

भारत-न्यूजीलैंड का मुकाबला मुंबई के वानखेड़े में खेला जाएगा. वानखेड़े की पिच बल्लेबाजों के लिए काफी अच्छी मानी जाती है. पिच भी बल्लेबाजों के अनुकूल मानी जा रही है.

मैच के दौरान बारिश की कोई संभावना नहीं है. हालांकि, इसके लिए कोई रिजर्व डे भी नहीं है.

मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा और इसकी लाइव स्ट्रीमिंग डिजनी+हॉटस्टार पर होगी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×