ADVERTISEMENTREMOVE AD

World Cup: शमी को 4 मैच में नहीं मिला मौका, टीम में आते ही NZ के खिलाफ मचाया कोहराम

World Cup IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ मोहम्मद शमी को शार्दुल ठाकुर की जगह टीम में मौका मिला है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

क्रिकेट विश्व कप 2023 (World Cup 2023 ) का 21वां मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है.

लगातार 4 मैचों में बाहर बैठे मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलने का मौका मिला और उन्होंने आते ही अपनी छाप छोड़ दी. शमी ने अपने 10 ओवरों में 54 रन देकर 5 विकेट हासिल किए जो इस विश्व कप में किसी भी गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मैच में शमी का प्रदर्शन

गेंदबाजी करने आए मोहम्मद शमी को रोहित शर्मा ने 9वें ओवर में गेंद थमाई. उन्होंने अपने पहले ओवर की पहली गेंद पर ही बल्लेबाज विल यंग को वापस पवेलियन भेज दिया. शमी ने पहली गेंद इन स्विंगर डाली जो सीधा बल्लेबाज के बैट को छूती हुई स्टंप से टकरा गई और विल यंग 17 रन बनाकर चलते बने.

शमी ने सही समय पर भारत को मैच में वापसी भी कराई. 19 रन के स्कोर पर दूसरा विकेट गिरने के बाद रचिन रविंद्र और डेरिल मिशेल अपने पांव जमा चुके थे, लेकिन भारत के खतरा बन रहे रचिन रविंद्र का विकेट लेकर शमी ने 159 रनों की साझेदारी को तोडा.

अंत में जब न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने हाथ खोलने की कोशिश की तो शमी ने 48वें ओवर में लगातार 2 गेंदों पर मार्क चैपमैन और मिचेल सैंटनर के विकेट ले लिए. आखिरी ओवर में उन्होंने 130 रन के स्कोर पर खेल रहे डेरिल मिशेल को भी चलता किया. इस मैच में शमी ने भारत के लिए सबसे ज्यादा 5 विकेट अपने नाम किए.

विश्व कप में 2 बार पांच विकेट हॉल पूरा करने वाले मोहम्मद शमी एकमात्र भारतीय गेंदबाज बन गए हैं.

शार्दुल की जगह शमी को मिला मौका

विश्व कप के शुरुआती मैचों में भारतीय टीम मैनेजमेंट ने शमी की जगह शार्दुल ठाकुर पर भरोसा दिखाया था. शमी को लगातार बाहर रखने के चलते सवाल भी उठ रहे थे. शार्दुल ने अब तक 3 मैचों में सिर्फ 2 ही विकेट लिए थे. इसे देखते हुए मैनेजमेंट ने उनकी जगह मोहम्मद शमी को न्यूजीलैंड के खिलाफ मौका दिया है और शमी ने आते ही पहले ही मैच में 5 विकेट हासिल कर लिए.

19 अक्टूबर को भारत और बांग्लादेश के बीच मैच में हार्दिक पांड्या चोटिल होकर टीम से बाहर हो गए. उनकी जगह अब सूर्यकुमार यादव को मौका मिला है. न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 274 रनों का लक्ष्य रखा है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×