ADVERTISEMENTREMOVE AD

IND vs PAK: भारतीय गेंदबाजों का कहर, पाक 191 रन पर ढेर, 36 रन बनाने में गिरे 8 विकेट

IND vs PAK World Cup 2023: पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा 50 रनों की पारी कप्तान बाबर आजम ने खेली

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच विश्व कप 2023 का महामुकाबला गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है. भारतीय गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन ने पाकिस्तान की पारी को 42.5 ओवर में 191 रनों पर ही रोक दिया.

मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, हार्दिक पांड्या और रविंद्र जडेजा ने 2-2 विकेट हासिल किए. दूसरी तरफ पाकिस्तान की तरफ से कप्तान बाबार आजम ने 50 रनों की पारी खेली. आइये देखते हैं कैसी रही पाकिस्तान की पारी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पाकिस्तान की पारी की कहानी

पाकिस्तान की तरफ से इमाम उल हक और अबदुल्लाह शफीक पारी की शुरुआत करने आए. इमाल उल हक ने दूसरे ही ओवर में मोहम्मद सिराज पर धावा बोल दिया और 3 चौके जड़ दिए. हालांकि, इसके बाद गेंदबाजों ने रन गति पर लगाम लगाई. खासकर जसप्रीत बुमराह एक छोर से कसी हुई गेंदबाजी करते रहे.

8वें ओवर में सिराज ने भारत को पहली सफलता दिलाई, जब उन्होंने अबदुल्लाह शफीक को 20 रन के निजी स्कोर पर चलता कर दिया. 9वें ओवर से हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह के एंड से गेंदबाजी करने आए. 10 ओवर में यानी पहले पावरप्ले में पाकिस्तान का स्कोर 49/1 था.

12वें ओवर में कप्तान रोहित शर्मा ने कुलदीप यादव के हाथ में गेंद थमाई और स्पिन को अटैक पर ले आए. 13वें ओवर में हार्दिक ने इमाम उल हक को आउट करके पाकिस्तान को दूसरा झटका दिया.

मोहम्मद रिजवान को जीवनदान

13वें ओवर में पाकिस्तान का एक और विकेट गिर जाता. रविंद्र जडेजा के पहले ही ओवर में मोहम्मद रिजवान को अंपायर ने आउट दे दिया, लेकिन उन्होंने DRS लिया जिसमें वे नॉट आउट साबित हुए.

यहां से भारत ने दोनों छोर से स्पिनर्स लगा दिए. कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान की जोड़ी संभलकर खेलने लगी. 19वें ओवर में पाकिस्तान ने 100 रन का आंकड़ा भी छू लिया.

0

25 ओवर यानी जब पाकिस्तान की आधी पारी खत्म हुई तो स्कोर 125/2 था. 25वें ओवर में बाबर आजम की विकेट पर भारत ने अपील की, लेकिन अंपायर्स कॉल ने उन्हें बचा लिया.

29वें ओवर में कप्तान बाबर आजम ने अर्धशतक पूरा किया और इसी ओवर में पाकिस्तान ने 150 रन का आंकड़ा भी छू लिया. अगले अगले ही ओवर में रोहित ने गेंद सिराज को थमाई और उन्होंने बाबर आजम को आउट कर भारत की झोली में तीसरा विकेट डाल दिया.

कुलदीप-बुमराह ने बदला मैच का रुख

बाबर के आउट होने के बाद सऊद शकील और मोहम्मद रिजवान ने पारी को आगे बढ़ाने की कोशिश की, लेकिन 33वें ओवर में कुलदीप यादव पाकिस्तान के लिए काल बनकर आए और एक ही ओवर में 2 विकेट ले लिए. पहले सऊद शकील और फिर इफ्तिकार अहमद को वापस भेजकर उन्होंने भारत को बड़ी सफलता दिलाई.

अगले ओवर में (34वां ओवर) 49 रन के स्कोर पर बल्लेबाजी कर रहे मोहम्मद रिजवान को जसप्रीत बुमराह ने बोल्ड कर दिया. ये पाकिस्तान के लिए बड़ा झटका था. बुमराह यहीं नहीं रुके. 36वें ओवर में शादाब खान को बोल्ड करके उन्होंने भारत को सातवीं सफलता भी तुरंत ही दिला दी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

40वें ओवर की आखिरी गेंद पर पाकिस्तान का 8वां विकेट गिरा. मोहम्मद नवाज 4 रन बनाकर आउट हो गए. ये विकेट हार्दिक पांड्या के नाम रहा. और अगले ही गेंद पर जडेजा ने हसन अली को भी वापस भेज दिया.

43वें ओवर की पांचवी गेंद पर जडेजा ने हारिस रउफ का विकेट लेकर पाकिस्तान की पारी को 191 रनों पर समेट दिया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×