भारतीय टीम ने टी20 विश्व कप 2022 (IND vs PAK T20 WC 2022) के रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान को 4 विकेट से हरा दिया. इसी जीत के साथ भारतीय टीम ने टूर्नामेंट में जीत के साथ शुरुआत की. भारत के इस जीत के हीरो रहे विराट कोहली. पूर्व भारतीय कप्तान विराट ने न सिर्फ रन बनाए बल्कि टीम को शुरूआती झटकों से उबारा भी.
पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 159 रन बनाए थे. जिसके जवाब में भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. सिर्फ 10 के स्कोर पर दोनों भारतीय सलामी बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे. जिसके बाद देखते-देखते भारतीय टीम का स्कोर 31पर चार हो गया था. इसके बाद विराट और हार्दिक ने मिलकर टीम को जीत के दहलीज तक पहुंचाया.
कोहली की 'विराट' पारी
पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ कमाल की पारी खेली. विराट ने भारत को शुरूआती झटकों से उबारते हुए 53 गेंदों में नाबाद 82 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी के दौरान 6 चौके और दो छक्के भी लगाए. विराट ने अपनी पारी की शुरुआत धीमी की थी, लेकिन फिर आखिर के ओवर में ताबड़तोड़ अंदाज में रन बनाए.
हार्दिक पंड्या का मिला साथ
हार्दिक ने भारत को जीत दिलाने में विराट का भरपूर साथ दिया. हार्दिक जिस वक्त बल्लेबाजी पर उतरे थे, उस वक्त भारतीय टीम 31 के स्कोर पर अपने चार बल्लेबाजों को खो चुकी थी. हार्दिक ने संभल के बल्लेबाजी करते हुए एक तरह से विकेट बचाए रखा. उन्होंने एक चौका और दो छक्के की मदद से 37 गेंदों में 40 रनों की पारी खेली.
भारतीय गेंदबाजों का कमाल
पहले गेंदबाजी करते हुए भारतीय गेंदबाजों ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई थी. भारतीय गेंदबाजों ने 15 रनों पर ही पाकिस्तान के दोनों सलामी बल्लेबाजों को बाहर का रास्ता दिखा दिया था. हालांकि, आखिर और बीच के कुछ ओवेरों में गेंदबाजों ने कुछ रन जरुर लुटाए.
अर्शदीप ने दिलाई सफलता
तेज भारतीय गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने अपने ही विश्व कप मुकाबले में कमाल कर दिया. उन्होंने अपने पारी की पहली ही गेंद पर पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम को एलबीडब्लू कर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. अर्शदीप ने अपने स्पेल में 4 ओवर में 32 रन देकर 3 विकेट लिए.
शमी ने सही समय पर इफ्तिखार को भेजा पवेलियन
भारत की इस जीत में तेज गेंदबाज मोहम्मद शामी का भी बड़ा हाथ रहा. शामी ने पहली पारी के 12वें ओवर की दूसरी गेंद पर घातक दिख रहे इफ्तिखार को पवेलियन भेज भारतीय टीम को बड़ी राहत दिलाई. इफ्तिखार ने पिछली ही ओवर में अक्षर पटेल के खिलाफ 21 रन बनाए थे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)