ADVERTISEMENTREMOVE AD

IND vs PAK: सिराज का आगाज, रोहित ने किया चित, भारत ने कैसे लिखी जीत की इबारत?

World Cup 2023: पाकिस्तान ने भारत को 192 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे टीम इंडिया ने 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया.

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारत में क्रिकेट वर्ल्ड कप (Cricket World Cup) का शेड्यूल जारी होने के साथ ही फैंस को बस एक ही मुकाबले का इंतजार था. भारत बनाम पाकिस्तान (IND vs PAK). क्रिकेट की दुनिया के दो चिर प्रतिद्वंदी. दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में इस मैच का आयोजन हुआ. 1 लाख से ज्यादा दर्शक मैच देखने पहुंचे और भारतीय टीम ने उन्हें जीत का तोहफा भी दिया. रोहित शर्मा ने एक बार फिर शनदार कप्तानी पारी खेली. चलिए आपको बताते हैं सुपर सैटरडे के इस सुपर मुकाबले की कहानी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

टीम इंडिया ने ऐसे लिखी जीत की स्क्रिप्ट

इस मैच में पाकिस्तान के हार की स्क्रिप्ट टॉस के साथ ही लिखी जा चुकी थी. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर मेहमान टीम को पहले बल्लेबाजी का मौका दिया. शफीक और इमाम-उल-हक ने पाक टीम को सधी शुरूआत दी. दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 41 रन जोड़े. इसके बाद मोहम्मद सिराज ने 8वें ओवर में शफीक को चलता किया. इमाम उल हक भी ज्यादा देर नहीं टिक पाए और हार्दिक पंड्या ने उन्हें अपना शिकार बनाया.

World Cup 2023: पाकिस्तान ने भारत को 192 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे टीम इंडिया ने 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया.

अब्दुल्ला शफीक का विकेट लेने के बाद जश्न मनाते हुए मो. सिराज

(फोटो: PTI)

बाबर-रिजवान ने पाक टीम को संभाला

73 रन पर दो विकट गिरने के बाद पाकिस्तान की टीम मुश्किल में फंसती दिख रही थी. 13वें ओवर में मोहम्मद रिजवान को DRS की मदद से जीवनदान मिला. इसके बाद कप्तान बाबर के साथ मिलकर रिजवान ने टीम को संभाला. दोनों बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों पर हावी होते दिख रहे थे. पाकिस्तानी बल्लेबाजों के बल्ले से लगातार निकलते चौके से स्टेडियम में सन्नाटा पसरने लगा.

25वें ओवर में बाबर को भी भाग्य का साथ मिला. लग रहा था जैसे भारतीय टीम के हाथ से मैच फिसलता जा रहा है. लेकिन 30वें ओवर में बड़ा ट्विस्ट आया. सिराज की गेंद पर बाबर क्लीन बोल्ड हो गए. मैदान में भारतीय फैंस झूम उठे. बाबर सबसे ज्यादा 50 रन बनाकर पवेलियन लौटे.
World Cup 2023: पाकिस्तान ने भारत को 192 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे टीम इंडिया ने 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया.

पाकिस्तान की तरफ से कप्तान बाबर आजम ने सबसे ज्यादा 50 रन बनाए

(फोटो: PTI)

पाकिस्तान टीम 191 रनों पर सिमट गई

इसके बाद कुलदीप ने पाक टीम को संभलने का मौका नहीं दिया. 33वें ओवर में उन्होंने सऊद और इफ्तिखार को पवेलियन का रास्ता दिखाया. रिजवान भी टीम को संभालने में नाकाम रहे और 49 रन पर आउट हो गए. इस तरह मेहमान टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई. आखिरी के सिर्फ 36 रन बनाने में ही पाकिस्तान ने अपने 8 विकेट खो दिए. भारत की तरफ से मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, हार्दिक पांड्या और रविंद्र जडेजा को 2-2 विकेट मिले.

इस तरह से पाकिस्तान की टीम मात्र 191 रनों पर ही ढेर हो गई और पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल पाई.

भारत को 192 रनों का लक्ष्य

भारत के सामने 192 रनों का टारगेट था. टीम इंडिया के लिए लक्ष्य छोटा था लेकिन उम्मीदें बड़ी. कप्तान रोहित शर्मा और डेंगू से रिकवर होकर टीम में वापसी कर रहे शुभमन गिल ने भारतीय पारी की शुरुआत की. शाहीन अफरीदी की पहली गेंद पर चौका जड़कर रोहित ने अपने मंसूबे साफ कर दिए थे. इसके बाद टीम इंडिया के प्रिंस शुभमन गिल ने हसन अली को दूसरे ओवर में तीन चौके जड़कर अपनी कमबैक का भी ऐलान कर दिया.

हालांकि, शाहीन ने तीसरे ही ओवर में शुभमन का विकेट लेकर पाकिस्तान की उम्मीदें बढ़ाईं, लेकिन रोहित की विस्फोटक बल्लेबाजी की वजह से इस विकेट के गिरने का ज्यादा फर्क नहीं पड़ा. शुभमन 16 रन बनाकर पवेलियन लौटे.

रोहित ने खेली कप्तानी पारी

इसके बाद मैदान पर किंग कोहली आए. 9वें ओवर में विराट रन आउट होने से बाल-बाल बचे, लेकिन 10वें ओवर में कैच आउट हो गए. दूसरे विकेट के लिए रोहित और विराट ने 56 रन जोड़े. 79 रन पर भारत का दूसरा विकेट गिरा. विराट मात्र 16 रन ही बना सके. हसन अली ने उनका विकेट लिया. लेकिन रोहित नहीं रुके. उन्होंने तेजी से रन बनाना जारी रखा और वनडे करियर का 52वां अर्धशतक जड़ा. 22वें ओवर में रोहित 63 गेंदों पर धुंआधार 86 रनों की पारी खेलकर आउट हुए. उन्होंने तीसरे विकेट के लिए श्रेयस अय्यर के साथ 77 रन की साझेदारी की.

World Cup 2023: पाकिस्तान ने भारत को 192 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे टीम इंडिया ने 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया.

रोहित शर्मा ने 63 गेंदों पर धुंआधार 86 रनों की कप्तानी पारी खेली.

(फोटो: PTI)

8वीं बार वर्ल्डकप में जीता भारत

रोहित के आउट होने तक भारतीय टीम अपना जीत सुनिश्चित कर चुकी थी. भारत की इस जीत में श्रेयस अय्यर ने भी अहम योगदान दिया और 53 रनों की नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली. वहीं केएल राहुल 19 रन बनाकर नॉट आउट रहे. इस तरह से टीम इंडिया ने इस महामुकाबले में पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया. खास बात रही की भारत ने 31 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया. वर्ल्ड कप इतिहास में ये भारत की पाकिस्तान पर 8वीं जीत है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×