ADVERTISEMENTREMOVE AD

IND vs SA:भारत-साउथ अफ्रीका का मुकाबला आज,T20 वर्ल्ड कप से पहले आखिरी इम्तिहान

IND vs SA सीरीज में अर्शदीप सिंह भारतीय टीम का हिस्सा होंगे.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत होने जा रही हैं. सीरीज का पहला मैच बुधवार को तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा. यह सीरीज दोनों टीमों के लिए बेहद खास होने वाली है, क्योंकि टी20 वर्ल्ड कप से पहले यह आखिरी टी20 सीरीज होगी.

इस साल साउथ अफ्रीका का यह दूसरा भारत दौरा है. साउथ अफ्रीकी की टीम इससे पहले जून में भारत के दौरे पर आई थी. जहां भारतीय टीम की कप्तानी ऋषभ पंत के हाथ में थी. पांच मैचों का वह सीरीज दो-दो की बराबरी पर खत्म हुआ था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत के हौसले बुलंद

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज जीतने के बाद भारतीय टीम इस सीरीज में बड़े आत्मविश्वास के साथ उतरेगी. हाल ही भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए 3 मैच टी20 सीरीज को भारत ने 2-1 से अपने नाम किया है.

वहीं, दूसरी ओर साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा की चोट के बाद टीम में वापसी हो रही हैं. कप्तान के टीम में जुड़ने से साउथ अफ्रीका को इसका फायदा होगा.

गेंदबाजी पर ध्यान देने की जरूरत

टी20 विश्व कप से पहले भारतीय टीम के लिए गेंदबाजी चिंता का विषय बना हुआ है. डेथ ओवर में टीम के गेंदबाज पूरी तरह से फिसड्डी साबित हो रहे हैं. भुवनेश्वर कुमार और हर्षल पटेल का लय में आना बेहद जरूरी है. हालांकि, भुवि इस सीरीज का हिस्सा नहीं है, वह कंडीशनिंग संबंधित कार्य के लिए राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) जाएंगे.

बल्लेबाजी की बात करें तो भारतीय बल्लेबाज अच्छी लय में दिख रहे हैं. पिछले कुछ मैचों में सभी बल्लेबाज ने शानदार फॉर्म का नमूना दिया. इसमें सबसे महत्वपूर्ण बात है कि विराट कोहली भी बेहतरीन फॉर्म में दिख रहे हैं.

हार्दिक, भुवि और हूडा बाहर

भुवनेश्वर कुमार के अलावा हार्दिक पंड्या भी कंडीशनिंग संबंधित कार्य के लिए राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) जाएंगे. वहीं, दीपक हूडा चोट के कारण टीम से बाहर रहेंगे. जबकि, ऑस्ट्रेलिया सीरीज से बाहर रहे अर्शदीप सिंह की टीम में वापसी हो सकती हैं.

0

वहीं, हूडा और हार्दिक की जगह पर श्रेयस अय्यर और शाहबाज अहमद को भारतीय टीम में शामिल किया गया हैं.

पिच और मौसम का हाल

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टी20 मैच तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैदान पर कुल दो टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले गए है, जिसमें एक में भारत को जीत मिली और एक में हार का सामना करना पड़ा.

मैच के दौरान बारिश की संभावना नहीं है, हालांकि आसमान में बदल छाए रह सकते है.  

संभावित प्लेयिंग इलेवन

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान),  केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, अक्षर पटेल, दिनेश कार्तिक, दीपक चाहर, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल

दक्षिण अफ्रीका: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), रिले रोसौव, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, एंडिले फेलुकवेओ / ड्वाइन प्रीटोरियस, मार्को जेन्सन, कैगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे, तबरेज़ शम्सिक

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×