ADVERTISEMENTREMOVE AD

IND Vs SA: केपटाउन में सीरीज ड्रॉ करने के इरादे से उतरेगा भारत, क्या होगी प्लेइंग 11?

IND vs SA 2nd Test: पहले टेस्ट में जीत के साथ साउथ अफ्रीका, सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाए हुए है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा और अंतिम मुकाबला बुधवार, 3 जनवरी से केपटाउन के न्यूलैंड्स मैदान में खेला जाएगा. भारतीय समय के मुताबिक, ये मैच दोपहर 2 बजे शुरू होगा. बता दें कि पहले टेस्ट में जीत के साथ साउथ अफ्रीका, सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाए हुए है. ऐसे में भारतीय टीम की कोशिश इस मैच में जीत के साथ सीरीज बराबर करने पर होगी. टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा के हाथों में होगी, तो वहीं अफ्रीकी टीम की कप्तानी चोटिल टेम्बा बावुमा की जगह डीन एल्गर करेंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

केपटाउन में भारत का कैसा रिकॉर्ड?

सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच के केपटाउन के न्यूलैंड्स मैदान पर खेला जाएगा. भारतीय टीम ने इस मैदान पर अब तक 6 टेस्ट मैच खेले हैं. जिसमें से उसे 4 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. वहीं 2 मैच ड्रा रहा. भारतीय टीम ने इस मैदान पर अभी तक एक भी मैच में जीत का स्वाद नहीं चखा है.

वहीं अगर मेजबान टीम की बात करें तो उसने इस मैदान पर 59 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें 27 मैचों में जीत दर्ज की है और 21 मैचों उसे भी हार का सामना करना पड़ा है.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट मुकाबलों की बात करें तो दोनों के बीच 43 मैच खेले गए हैं. इनमें से भारत ने 15 में जीत हासिल की है, जबकि 18 में उसे हार झेलनी पड़ी है. भारत ने साउथ अफ्रीका में अब तक 24 टेस्ट मैच खेले हैं. इसमें से उसे सिर्फ 4 में जीत मिली है, जबकि 13 में हार झेलनी पड़ी है और 7 मैच ड्रॉ पर छूटे हैं.

भारतीय टीम में बदलाव संभव 

पिछले मैच में करारी हार के बाद भारतीय टीम में बदलाव की संभावना है. पहले टेस्ट मैच में प्रसिद्ध कृष्णा को प्लेइंग 11 में जगह मिली थी, लेकिन उनकी गेंदबाजी में वो धार नहीं दिखी. दूसरे टेस्ट में अवेश खान को मौका मिल सकता है. वहीं अश्विन की जगह रवींद्र जडेजा को जगह मिल सकती है, जो चोट की वजह से पहला टेस्ट नहीं खेल पाए थे.

भारतीय बल्लेबाजी पर टीम इंडिया के लिए चिंता का विषय है. पहले टेस्ट में शीर्ष क्रम फेल साबित हुआ था. ऐसे में टॉप ऑर्डर से अच्छी शुरुआत की उम्मीद होगी.

पहले टेस्ट की पहली पारी में केएल राहुल और दूसरी पारी में विराट कोहली को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज नहीं चला था.

टेम्बा बावुमा टीम से बाहर

साउथ अफ्रीकी टीम के कप्तान टेम्बा बावुमा हैमस्ट्रिंग खिंचाव के कारण दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं, उनकी जगह एल्गर कप्तानी करेंगे. वहीं सेंचुरियन टेस्ट में बाहर बैठने वाले केशव महाराज गेराल्ड कोएत्जी की जगह ले सकते हैं. गेराल्ड भी चोट से जूझ रहे हैं.

IND vs SA 2nd Test: पहले टेस्ट में जीत के साथ साउथ अफ्रीका, सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाए हुए है.

केपटाउन का न्यूलैंड्स मैदान

(फोटो: X)

संभावित प्लेइंग 11

साउथ अफ्रीका: डीन एल्गर (कप्तान), एडेन मार्कराम, टोनी डी जोरजी, कीगन पीटरसन, डेविड बेडिंघम, काइल वेरिन, मार्को यानसन, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, नंद्रे बर्गर, लुंगी एनगिडी

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा/अवेश खान

कैसी है केपटाउन की पिच? 

केपटाउन की पिच तेज गेंदबाजों के लिए मददगार मानी जाती है. सतह से काफी गति और उछाल मिलने की संभावना है. ऐसे में इस मैदान पर टॉस अहम होगा. कप्तान रोहित की कोशिश टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी की होगी. वहीं मैच के दौरान मौसम साफ रहने का अनुमान है.

यहां देखें लाइव प्रसारण

मैच के प्रसारण की बात करें भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाने वाला पहला टेस्ट मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनलों पर लाइव ब्रॉडकास्‍ट किया जाएगा. फैंस डिज़्नी प्लस हॉटस्टार (Disney Plus Hotstar) के ऐप और बेबसाइट पर भी ऑनलाइन मैच देख सकते हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×