ADVERTISEMENTREMOVE AD

Asia Cup 2023: 37 गेंद-खेल खत्म, भारत 8वीं बार चैंपियन,10 विकेट से श्रीलंका को दी मात

IND vs SL Asia Cup Final: पूर्व चैंपियन श्रीलंकाई टीम ने भारत को केवल 51 रनों का लक्ष्य दिया था.

Updated
Asia Cup 2023: 37 गेंद-खेल खत्म, भारत 8वीं बार चैंपियन,10 विकेट से श्रीलंका को दी मात
i
Like
Hindi Female
listen

रोज का डोज

निडर, सच्ची, और असरदार खबरों के लिए

By subscribing you agree to our Privacy Policy

भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच कोलंबो में खेला गया एशिया कप (Asia Cup Final) का फाइनल मैच एकदम एकतरफा रहा. पूर्व चैंपियन श्रीलंकाई टीम केवल 50 रनों के स्कोर सिमट गई और 51 रनों का लक्ष्य मिला. इसे भारतीय टीम ने मात्र 6.1 ओवर में हासिल कर इतिहास रच दिया. टीम इंडिया ने पूरे 10 विकेट से इस मैच में जीत हासिल की.

भारतीय टीम ने रिकॉर्ड आठवीं बार एशिया कप का खिताब अपने नाम किया है. इस जीत में भारतीय गेंदबाज मोहम्मद सिराज की अहम भूमिका रही.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कैसा रहा मैच का हाल?

श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया, लेकिन ये उनके लिए एकदम उल्टा साबित किया. श्रीलंका की शुरुआत बेहद खराब रही. पहले ही ओवर में जसप्रीत बुमराह ने ओपनर कुसल परेरा को बिना खाता खोले वापस भेज दिया. इसके बाद मोहम्मद सिराज कहर बनकर टूट पड़े. उन्होंने कुल 6 विकेट अपने नाम किए जिसमें 4 एक ही ओवर में झटक लिए.

शुरुआती 7 में से 6 विकेट सिराज ने ही हासिल किए. इसमें से 3 बैटर तो खाता भी नहीं खोल पाए.

अंत में हार्दिक पांड्या ने भी शानदार गेंदबाजी की और निचले क्रम को निपटा दिया. आखिरी 3 विकेट उन्होंने ही हासिल किए. श्रीलंका की टीम 50 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई. ये भारत के खिलाफ किसी भी टीम का ODI इतिहास में सबसे कम स्कोर है.

इसके बाद 51 रनों के लक्ष्य का पीछे करने उतरी भारतीय टीम के लिए ईशान किशन और शुभमन गिल ने पारी की शुरुआत की. भारत ने रनों का पीछा करते हुए कोई बड़ी गलती नहीं की. 6.1 ओवर में भारत ने लक्ष्य हासिल कर 8वीं बार एशिया कप का खिताब अपने नाम किया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत और श्रींलका की टीम 9वीं बार एशिया कप के फाइनल में आमने सामने थी. फाइनल में आमने-सामने की बात करें तो 6 बार भारत ने और 3 बार श्रीलंका ने जीत हासिल की है.

भारत ने इससे पहले 1984, 1988, 1991, 1995, 2010, 2016, 2018 में एशिया कप जीता था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
और खबरें
×
×