मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह- इस तिकड़ी की धारदार गेंदबाजी की बदौलत भारत ने श्रीलंका (India vs Sri Lanka) को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 302 रनों से हराकर ऐतिहासिक जीत अपने नाम की है. श्रीलंकाई पारी की शुरुआत में ही भारतीय गेंदबाजों ने ऐसा कहर बरपाया कि श्रीलंका की टीम उबर ही नहीं पाई. श्रीलंका की पूरी पूरी टीम 55 रन पर आउट हो गई.
भारत इस मैच में बड़ी जीत के साथ विश्व कप 2023 की अंक तालिका में दोबारा पहले पायदान पर आ गया है और भारत सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. देखिए क्या रही इस मैच की कहानी...
श्रीलंकाई बल्लेबाज आए और गए
358 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका ने बेहद खराब शुरुआत की. टीम ने सिर्फ 3 रनों पर 4 विकेट खो दिए. इसमें पहला पथुम निसांका के रूप में पहला विकेट जसप्रीत बुमराह ने लिया और बाकी तीन विकेट मोहम्मद सिराज ने हासिल किए.
दिमुथ करुणारत्ने बिना खाता खोले वापस लौट गए. इसके अलावा कप्तान कुसल मेंडिस सिर्फ एक रन बनाकर चलते बने. सदीरा समरविक्रमा भी 0 पर ही वापस लौट गए. पहले 4 में से 3 बल्लेबाज 0 पर ही आउट हुए.
श्रीलंका की टीम इस झटके से संभल भी नहीं पाई थी कि 14 रन के स्कोर पर ही मोहम्मद शमी भी 'काल' बनकर आ गए. उन्होंने 2 गेंदों में 2 विकेट हासिल कर लिए. चरिथ असलांका 1 रन बनाकर और दुशान हेमन्था 0 पर आउट हो गए. 22 रन के स्कोर पर दुशमंता चमीरा भी बिना खाता खोले ही शमी की गेंद पर आउट हो गए. स्कोर बोर्ड पर 9 रन और लगे थे कि शमी ने एंजलो मैथ्यूज को बोल्ड कर दिया. 18वें ओवर में मोहम्मद शमी ने कसुन रजिता को आउट कर अपना पांचवा विकेट पूरा किया.
भारत के बल्लेबाजों ने भी दिखाया दम
श्रीलंका ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था. भारत को पहला झटका सिर्फ 4 रन के स्कोर पर लगा. कप्तान रोहित शर्मा 4 रन बनाकर आउट हो गए. हालांकि, विराट कोहली और शुभमन गिल ने यहां से भारत की पारी को संभाल लिया. दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 189 रनों की साझेदारी की.
हालांकि, दोनों बल्लेबाज थोड़े से बदकिस्मत रहे. शुभमन गिल (92 रन) अपना पहला विश्व कप शतक बनाने से रह गए तो विराट कोहली (88 रन) ODI में सचिन तेंदुलकर के 49 शतकों के रिकॉर्ड की बराबरी करने से चूक गए.
193 रन के स्कोर पर गिल और 196 रन पर कोहली का विकेट गिरा. इसके बाद श्रेयस अय्यर और केएल राहुल ने 60 रनों का साझेदारी की. हालांकि, राहुल ज्यादा देर तक नहीं टिक पाए और 21 रन बनाकर चलते बने. सूर्यकुमार यादव भी मैच में अपना कमाल नहीं दिखा पाए. उनके बल्ले से सिर्फ 12 रन निकले.
अंत में श्रेयस अय्यर ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 56 गेंदों में 82 रन बनाए. उन्होंने भारत को बड़े लक्ष्य तक पहुंचाने में मदद की. श्रीलंका की तरफ से इस पारी में सबसे ज्यादा 5 विकेट दिलशान मदुशंका ने लिए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)