ADVERTISEMENTREMOVE AD

IND Vs SL: दूसरे वनडे में भी भारत ने श्रीलंका को दी मात, दीपक चहर का कमाल

हारते-हारते जीती टीम इंडिया, सीरीज पर भी कब्जा

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए दूसरे वनडे मैच में भी भारत ने श्रीलंका को हरा दिया है. इस जीत के साथ ही भारत ने तीन वनडे मैचों की ये सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली है. श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को 276 रनों का टारगेट दिया. लेकिन टारगेट का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने अपने शुरुआती विकेट जल्दी गंवा दिए. लेकिन आखिर में क्रुणाल पांड्या और दीपक चहर ने टीम को जीत की तरफ ले जाने का काम किया. दीपक चहर आखिर तक टिके रहे और मैच को श्रीलंका से छीनकर अपने पाले में ले आए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हारते-हारते जीती टीम इंडिया, सीरीज पर भी कब्जा

जब बल्लेबाज सस्ते में निपट गए तो भारतीय गेंदबाज दीपक चहर ने शानदार पारी खेलते हुए 69 रन बनाए. जब चहर मैदान में उतरे थे तो भारत की स्थिति काफी खराब थी और लग रहा था कि मैच श्रीलंका के कब्जे में है. लेकिन दीपक चहर ने इस पूरे मैच की तस्वीर बदलकर रख दी. जिसके बाद टीम इंडिया ने सीरीज पर कब्जा कर लिया है.

भारत की ओर से चाहर के अलावा सूर्यकुमार यादव ने 53 रन बनाए. यह वनडे में उनका पहला अर्धशतक है. इसके अलावा मनीष पांडे ने 37, क्रूणाल पांड्या ने 35 रन जोड़े. कप्तान शिखर धवन के बल्ले से 29 रन निकले. श्रीलंका की ओर से वानिंदू हसारांगा ने तीन विकेट लिए.

श्रीलंका ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की थी. श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए असालंका के 68 गेंदों पर छह चौकों के सहारे 65 रन और अविष्का के 71 गेंदों पर चार चौकों और एक छक्के की मदद से 50 ओवर में नौ विकेट पर 275 रन बनाए. भारत की तरफ से भुवनेश्वर कुमार और युजवेंद्र चहल ने तीन-तीन विकेट और दीपक चहर ने दो विकेट लिए.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×