ADVERTISEMENTREMOVE AD

श्रीलंका दौरे पर भी कोरोना का साया, क्रुणाल पांड्या पॉजिटिव, दूसरा T-20 टला

पांड्या के पॉजिटिव पाए जाने के बाद पूरी टीम को आइसोलेशन में रखा गया है

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारत और श्रीलंका के बीच होने वाले दूसरे टी-20 मुकाबले को टाल दिया गया है. क्योंकि भारतीय टीम के खिलाड़ी क्रुणाल पांड्या कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. टीम में खिलाड़ी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद पूरी टीम को आइसोलेशन में रखा गया है. कोरोना प्रोटकॉल का पालन करते हुए तमाम खिलाड़ियों का टेस्ट कराया गया है, जिसके बाद रिपोर्ट का इंतजार है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बाकी खिलाड़ियों की रिपोर्ट का इंतजार

क्रुणाल पांड्या के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से पूरी टीम में संक्रमण का खतरा है, क्योंकि प्रैक्टिस से लेकर तमाम तरह की एक्टिविटी खिलाड़ी एक साथ करते हैं. हालांकि फिलहाल किसी भी खिलाड़ी में कोरोना के कोई लक्षण नहीं देखे गए हैं.

बीसीसीआई की तरफ से बताया गया है कि दूसरा टी-20 मुकाबला बुधवार 28 जुलाई तक के लिए टाला गया है. साथ ही बताया गया है कि, मंगलवार को मैच के दिन जब पूरी टीम का रैपिड एंटीजन टेस्ट कराया गया तो टीम इंडिया के ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या का टेस्ट पॉजिटिव निकला. जिसके बाद मेडिकल टीम ने हाल ही में पांड्या के संपर्क में आए 8 लोगों की पहचान की है. हालांकि पूरी टीम और स्टाफ का आरटी-पीसीआर टेस्ट कराया गया है.

इंग्लैंड दौरे में पंत पाए गए थे पॉजिटिव

इससे पहले इंग्लैंड में भारतीय टेस्ट टीम को भी COVID के कारण परेशानी का सामना करना पड़ा था, जब विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत वायरस से संक्रमित होकर लंदन में टीम से अलग क्वारंटाइन रहें और देर से डरहम में टीम के साथ जुड़ पाये. गेंदबाजी कोच भरत अरुण, रिद्धिमान साहा और अभिमन्यु ईश्वरन को भी दयानंद गरानी के कॉन्टैक्ट में रहने के कारण 10 दिनों तक क्वारंटाइन किया गया था.

बता दें कि तमाम अंतरराष्ट्रीय मैचों में हर दूसरे या तीसरे दिन तमाम खिलाड़ियों को कारोना टेस्ट किया जाता है, उन्हें किसी भी बाहरी व्यक्ति से मिलने की इजाजत नहीं होती है, साथ ही बाहर भी नहीं जा सकते हैं. इसे बायो बबल कहा जाता है. लेकिन इसके बावजूद पिछले कुछ समय में देखा गया है कि खिलाड़ी लगातार कोरोना पॉजिटिव पाए गए.

बता दें कि इससे पहले भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज हुई थी. जिसमें भारत ने 2-0 से श्रीलंका को मात देकर सीरीज अपने नाम की. वहीं टी-20 सीरीज के पहले मुकाबले में भी भारत ने श्रीलंका को हरा दिया था. जिसके बाद अब तीन मैचों की इस सीरीज में दूसरा मैच खेला जाएगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें