टीम इंडिया के गेंदबाज सूर्यकुमार यादव और दीपक चाहर श्रीलंका के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज (T20 Series) से बाहर हो गए हैं. सीरीज से पहले टीम को दोहरा झटका लगा, क्योंकि चाहर को वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में गेंदबाजी के दौरान चोट लग गई थी, जबकि सूर्यकुमार के हाथ में हेयरलाइन फ्रैक्चर हो गया था.
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा कि तेज गेंदबाज नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में अपनी वापसी करेंगे.
रन चेज में वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाजों को जल्दी ही आउट करने के बाद, चाहर अपना दूसरा ओवर पूरा किए बिना हैमस्ट्रिंग पकड़कर मैदान से बाहर चले गए.
वो अपनी डिलीवरी स्ट्राइड में थे जब ऐसा लगा कि उन्होंने अपने दाहिने पैर की एक मसल को खिंचाव महसूस किया. उसके बाद वो रुक गए और ग्राउंड पर बैठ गए.
यह देखा जाना बाकी है कि क्या मार्च में शुरू होने जा आईपीएल में चाहर खेलने के लिए तैयार रहेंगे या नहीं.
बीसीसीआई के अधिकारी ने कहा कि टीम ने कोई रिप्लेसमेंट नहीं मांगा है, क्योंकि उप-कप्तान जसप्रीत बुमराह पहले से ही टीम में हैं.
बुमराह के अलावा, भारत के पास श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भुवनेश्वर कुमार, अवेश खान, मोहम्मद सिराज और हर्षल पटेल भी हैं.
क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक सूर्यकुमार ने सीरीज से पहले लखनऊ में प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा लिया था, लेकिन अब उन्हें अनफिट करार दिया गया है. उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी-20 इंटरनेशनल के दौरान भी चोट लगी थी. बायो-बबल प्रोटोकॉल की वजह से BCCI ने दोनों के लिए किसी भी तरह के रिप्लेसमेंट का ऐलान नहीं कर सकता है.
श्रीलंका के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल सीरीज की शुरुआत गुरुवार से लखनऊ में हो रही है. अगले दो टी20 मैच 26 और 27 फरवरी को धर्मशाला में खेले जाएंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)