ADVERTISEMENTREMOVE AD

IND vs WI : दूसरा वनडे जीतकर सीरीज सील करने उतरेगी टीम इंडिया, किसे मिलेगा मौका?

पहले वनडे में भारत ने वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हराया था

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पहले वनडे में मेहमान टीम वेस्टइंडीज(West Indies) को हराने के बाद रोहित शर्मा(Rohit Sharma) की कप्तानी वाली भारतीय टीम दूसरे वनडे के लिए तैयार है. तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला 9 फरवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा,जिसमें भारतीय टीम सीरीज को अपने नाम करना चाहेगी. वहीं, दूसरी ओर वेस्टइंडीज की टीम इस मुकाबले को जीत कर सीरीज में बराबरी करना चाहेगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

टीम में हो सकता है एक बदलाव

पहले वनडे में भारत ने वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हराया था. भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने बतौर ओपनर 60 रन की पारी खेली थी. वहीं, मिडिल ऑर्डर में सुर्यकुमार यादव और दीपक हुड्डा ने भी टीम की जीत में अहम योगदान दिया था. इसके अलावा गेंदबाजी में दोनों स्पिनर चहल और सुंदर ने 3-3 विकेट चटकाए थे और तेज गेंदबाजों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया था.

भारतीय टीम में केएल राहुल की वापसी

कुछ पर्सनल कारणों के चलते पहले मुकाबले में नहीं खेल पाने के कारण उपकप्तान राहुल की दूसरे वनडे में वापसी हुई है. राहुल की गैरमोजूदगी में ईशान किशन को पहले वनडे में मौका मिला था. वहीं, मयंक अग्रवाल ने भी अपना क्वारंटाइन पूरा किया है और दूसरे वनडे में चयन के लिए उपलब्ध होंगे.

संभाविक प्लेइंग 11 - रोहित (कप्तान), राहुल, कोहली, ऋषभ (विकेटकीपर), सूर्यकुमार, दीपक, सुंदर, शार्दुल, सिराज, चहल और कृष्णा

वेस्टइंडीज टीम : कीरोन पोलार्ड (कप्तान), फैबियन एलेन, नक्रूमाह बोनर, डैरेन ब्रावो, शमरह ब्रूक्स, जेसन होल्डर, शाई होप, अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, निकोलस पूरन, केमार रोच, रोमारियो शेपर्ड, ओडियन स्मिथ और हेडन वॉल्श जूनियर

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×