ADVERTISEMENTREMOVE AD

IND W vs AUS W: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला पिंक बॉल टेस्ट मैच ड्रॉ

स्मृति मंधाना पहले डे नाइट टेस्ट में प्लेयर ऑफ द मैच बनीं

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच ओवल के क्वींसलैंड में खेला गया पहला डे नाईट, पिंक बॉल टेस्ट मैच (Pink Ball Test Draw) स्मृति मंधाना के ऐतिहासिक शतक के बावजूद बेनतीजा रहा. भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीमें 15 साल बाद एक साथ टेस्ट मैच खेलने उतरी थी.

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर भारतीय टीम को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था, जिसके बाद भारत ने 377/8 के स्कोर पर पहली पारी घोषित कर दी. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने 241/9 के स्कोर पर अपनी पहली पारी का ऐलान किया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दोबारा बल्लेबाजी करने आई भारतीय टीम ने फिर 135/3 स्कोर बनाकर ऑस्ट्रेलिया को 272 रनों का लक्ष्य दिया लेकिन दिन का खेल खत्म हो गया और मैच बेनतीजा रहा.

भारत की पहली पारी और मंधाना का शतक

पहले बल्लेबाजी करने आए भारतीय टीम की ओपनर स्मृति मंधाना ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में ऐतिहासिक काम किया. उन्होंने 216 गेंदों पर 22 चौकों और एक छक्के की मदद 127 रनों की शतकीय पारी खेली.

यह न सिर्फ मंधाना के टेस्ट करियर का पहला शतक था बल्कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किसी भी भारतीय बल्लेबाज का पहला शतक और भारत के पहले पिंक बॉल टेस्ट का पहला शतक था. उनकी पारी में सारे क्रिकेट मैन्युअल शॉर्ट्स थे. भारत के पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर ने उन्हें शतक के बाद "ऑफसाइड की देवी" कहा.

मंधाना के अलावा भारत के लिए पहली पारी में शेफाली वर्मा ने (31), पूनम रावत (36), मिताली राज (30), यसतिका भाटिया (19) दीप्ति शर्मा (66) तानिया भाटिया (22) पूजा वस्त्रकर (13) झूलन गोस्वामी (7) और मेघना सिंह ने (2) रन बनाए.

ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 377 रनों का स्कोर खड़ा किया. इसके बाद बल्लेबाजी करने आई ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत काफी अच्छी नहीं रही. ओपनर मूनी सिर्फ 4 रन बनाकर झूलन गोस्वामी की शिकार हो गई. ऑस्ट्रेलिया की पारी में सबसे ज्यादा 68 रन एलिस पैरी ने बनाए. इसके अलावा गार्डनर ने 51 रनों का योगदान दिया.

ऑस्ट्रेलियाई टीम 241/9 के तौर पर अपनी पारी घोषित कर दी. इस वक्त तक ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत से 136 रन पीछे है.

भारत की दूसरी पारी

दूसरी पारी में भारत फिर बल्लेबाजी करने उतरा. शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना ने पहले विकेट के लिए 70 रनों की साझेदारी कर डाली. शेफाली वर्मा ने इसमें 52 रन जबकि स्मृति मंधाना ने 31 रन बनाए. तीसरे नंबर पर आई यशिका भाटिया सिर्फ 3 रन बनाकर आउट हो गई.

भाटिया के आउट होने के बाद पूनम रावत और दीप्ति शर्मा ने मिलकर टीम का स्कोर 135 रन पर पहुंचाया. इसके बाद भारतीय टीम ने पारी घोषित कर दी और ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 272 रनों का लक्ष्य दिया.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

ऑस्ट्रेलिया की आखिरी पारी

272 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत बेहद खराब रही 28 रन के स्कोर पर दोनों ओपनर एलिसा हिली और बेथ मूनी आउट हो गए. दिन का खेल खत्म हुआ और भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 15 साल बाद हो रहा टेस्ट मैच ड्रा हुआ.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली टेस्ट जीत का इंतजार बरकरार

भारतीय महिला क्रिकेट टीम आज तक ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ एक भी टेस्ट मैच नहीं जीत पाई है ओवल में हुए इस मैच को मिला दे तो भारत और ऑस्ट्रेलिया ने एक साथ अब तक कुल 10 टेस्ट मुकाबले खेले हैं जिसमें ऑस्ट्रेलियाई टीम को चार बार जीत मिली है जबकि 6 मैच ड्रॉ रहे हैं.

स्मृति मंधाना के शानदार शतक के बाद भारत को उम्मीद थी कि इस मैच में भारत के पक्ष में कोई नतीजा निकलेगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ और मैच बेनतीजा रहा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×