ADVERTISEMENTREMOVE AD

U-19 वर्ल्ड कप: फाइनल के बाद उलझ पड़े भारत और बांग्लादेशी खिलाड़ी

बांग्लादेश ने फाइनल में भारत को हराकर पहली बार अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब जीता

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बांग्लादेश ने फाइनल में भारत को रोमांचक मुकाबले में 3 विकेट से हराकर आईसीसी अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप केखिताब जीत लिया. बांग्लादेश ने पहली बार ये खिताब अपने नाम किया. वहीं भारत का लगातार दूसरी बार और कुल पांचवी बार ये खिताब जीतने का सपना अधूरा ही रह गया. हालांकि, बांग्लादेश ने जैसे ही विजयी रन लिया, दोनों टीमों के खिलाफ एक-दूसरे से उलझ गए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पोचेफ्स्ट्रूम के सेनवेस पार्क में रविवार 9 फरवरी को हुए मुकाबले में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. बांग्लादेश की बेहतरीन गेंदबाजी और भारत की खराब बैटिंग के कारण भारत सिर्फ 177 रन बना सका. भारत के लिए एक बार फिर यशस्वी जायसवाल स्टार रहे, जिन्होंने बेहतरीन 88 रन बनाए.

वहीं बांग्लादेश ने जवाब में बेहतरीन शुरुआत की और 9 ओवरों में ही 50 रन जोड़े. यहां से बांग्लादेश की टीम लड़खड़ाने लगी. भारत के सबसे बेहतरीन गेंदबाज रवि बिश्नोई ने अपनी लेग ब्रेक और गुगली से बांग्लादेशी बल्लेबाजों को परेशान किया और टीम का स्कोर जल्द ही 6 विकेट पर 102 रन हो गया.

आखिरी में कप्तान अकबर अली (43) ने परवेज हुसैन (47) और राकिबुल हसन (7) के साथ मिकर टीम को जीत दिला ही दी.

अपना पहला वर्ल्ड कप जीतते ही जोरदार जश्न मनाना शुरू कर दिया. टीम के डगआउट से सभी खिलाड़ी दौड़ते हुए पिच के पास आ गए. इसी दौरान किसी बात पर भारत और बांग्लादेश के खिलाड़ी एक-दूसरे से उलझ गए और जमकर बहस हुई.

साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर जेपी डुमिनी ने मैच के बाद का एक वीडियो ट्विटर पर पोस्ट किया जिसमें दिख रहा है कि पिच के पास पहुंचते ही बांग्लादेशी हार से निराश भारतीय खिलाड़ियों के बीच घुसकर जश्न मना रहे थे.

बांग्लादेश के कप्तान अकबर अली ने जीत के बाद कहा कि खिलाड़ी भावुक थे और जो हुआ वो नहीं होना चाहिए था.

“ये पूरी तरह से कड़ी मेहनत थी. हमारे कुछ बॉलर्स काफी जोश में थे और भावुक थे. मैच के बाद जो हुआ वो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण था और ये नहीं होना चाहिए था.”

इससे पहले भारतीय पारी की शुरुआत में भी बांग्लादेशी गेंदबाजों ने भारतीय ओपनरों के साथ स्लेजिंग की. वहीं बांग्लादेशी पारी के दौरान रवि बिश्नोई भी बांग्लादेशी खिलाड़ियों को कुछ बोल रहे थे.

मैच के बाद की वाकये से फैंस खुश नहीं दिखे और ट्विटर पर कई लोगों ने अपनी नाराजगी जाहिर की.

बांग्लादेश के कप्तान अकबर अली को मैच जिताऊ पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया, जबकि टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 400 रन बनाने वाले भारत के यशस्वी जायसवाल को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×