कप्तान विराट कोहली की एक और शतकीय पारी के दम पर भारत ने मैच के दूसरे दिन शनिवार को 9 विकेट पर 347 रन बनाकर अपनी पहली पारी घोषित कर दी. भारत ने पहले ही दिन बांग्लादेश को पहली पारी में 106 रनों पर ढेर कर दिया था और अब उसे 241 रनों की बढ़त हासिल हो चुकी है.
कप्तान कोहली ने 194 गेंदों पर 18 चौकों की मदद से 136 रनों की पारी खेली. ये कोहली का टेस्ट में कुल 27वां शतक है. उनके अलावा चेतेश्वर पुजारा ने 55 और उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने 51 रन बनाए.
बांग्लादेश की ओर से अल अमीन हुसैन और इबादत हुसैन ने तीन-तीन जबकि अबु जायेद ने दो और तैजुल इस्लाम ने एक विकेट लिया.
'कप्तान' कोहली ने की पोंटिंग की बराबरी
विराट कोहली ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग की बराबरी कर ली है. इसके साथ ही कोहली टेस्ट में कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर आ गए हैं. उनका ये कप्तान के तौर पर 20वां शतक है.
कोहली ने इस स्थान से ऑस्ट्रेलिया के पोंटिंग को हटाया है. अब उनसे आगे सिर्फ दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ हैं जिनके नाम बतौर कप्तान 25 शतक हैं.
स्मिथ ने इतने शतक बनाने के लिए 109 पारियां ली. कोहली ने 53 पारियों में और पोटिंग ने 77 पारियों में शतक लगाए हैं. वहीं खेल के तीनों फॉर्मेट में कप्तान के तौर पर शतक लगाने के मामले में कोहली और पोटिंग एक साथ हैं. दोनों के नाम सभी फॉर्मेट में कुल मिलाकर 41-41 शतक हैं.
कोहली हालांकि बतौर बल्लेबाज खेल के सभी फॉर्मेट में कुल शतक के मामले में पोंटिंग से एक शतक पीछे हैं. कोहली के नाम वनडे में 43 शतक हैं. वहीं पोंटिंग के नाम वनडे में 30 और टेस्ट में 41 शतक हैं. इन दोनों बल्लेबाजों ने टी-20 में एक भी शतक नहीं बनाया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)