ADVERTISEMENTREMOVE AD

INDvsSL : भारत ने श्रीलंका को 7 विकेट से मात देकर सीरीज पर 2-0 से किया कब्जा

Shreyas Iyer ने खेली शानदार 74 रनों की पारी

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को दूसरे टी20 मुकाबले में 7 विकेट से हरा दिया है. श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 183 रन बनाए. जवाब में खेलने उतरी भारतीय टीम ने 3 विकेट खोकर यह लक्ष्य हासिल कर लिया.

भारत की तरफ से श्रेयस अय्यर ने शानदार 74 रन बनाए. जबकि रवींद्र जडेजा ने उनका अच्छा साथ देते हुए 45 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. वहीं संजू सैमसन ने भी 39 रन का अहम योगदान दिया था. श्रीलंका की तरफ से लाहिरु कुमारा ने दो विकेट लिए.

पहले खेलने उतरी श्रीलंका की तरफ से ओपनर पाथुम निशांका ने शानदार 75 रन की पारी खेली थी. जबकि दनिष्का गुणाथिलका ने 38 रन बनाए थे. दोनों ने पहले विकेट के लिए 67 रन की साझेदारी की थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैंसला किया था.इस मुकाबले में भारत ने अपने प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया था.रोहित शर्मा के नेतृत्‍व वाली भारतीय टीम ने पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में श्रीलंका को 62 रन से पराजित किया था.इस मुकाबले के जीत के साथ ही भारत ने सीरीज पर कब्जा कर लिया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×