ADVERTISEMENTREMOVE AD

कुलदीप, विराट और रोहित ने इंग्लैंड को धोया, भारत की 8 विकेट से जीत

रोहित का 18वां शतक. कुलदीप ने लिए 6 विकेट. 

Updated
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

टीम इंडिया ने तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में गुरुवार को इंग्लैंड को 8 विकेट से हरा दिया. टीम इंडिया की जीत की इबारत चाइनामैन कुलदीप यादव, रोहित शर्मा और कप्तान विराट कोहली ने लिखी.

ट्रेंट ब्रिज मैदान पर पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबान इंग्लैंड की टीम ने 269 रनों का लक्ष्य दिया. लेकिन रोहित शर्मा की नाबाद 137 और विराट कोहली की 75 रनों के धुंआधार बल्लेबाजी के सहारे टीम इंडिया ने ये लक्ष्य सिर्फ 40.1 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर ही हासिल कर लिया.

इस जीत के साथ भारत ने तीन वनडे मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कुलदीप की फिरकी में फंसी इंग्लैंड की टीम

पहले बल्लेबाजी को उतरी इंग्लैंड की टीम कुलदीप की फिरकी के सामने टिक नहीं पाई. मेजबान टीम को जेसन रॉय और जॉनी बयेर्सटो ने अच्छी शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए स्कोर बोर्ड पर 73 रन टांग दिए. लग रहा था कि इंग्लैंड अच्छे स्कोर तक पहुंचेगी लेकिन कुलदीप ने जेसन को आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई.

कुलदीप ने अपना अगला शिकार 81 के कुल स्कोर पर जोए रूट (3) को बनाया. एक रन बाद बेयर्सटो भी कुलदीप की फिरकी में फंस गए.

रोहित का 18वां शतक. कुलदीप ने लिए 6 विकेट. 
विकेट लेने के बाद जश्न मनाते कुलदीप यादव
(फोटो: BCCI)

इंग्लैंड में 6 विकेट लेने वाले पहले स्पिनर बने कुलदीप

कुलदीप ने 10 ओवर की गेंदबाजी में 25 रन देकर 6 इंग्लिश बल्लेबाजों का शिकार किया. यह वनडे इंटरनेशनल में कुलदीप का बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन है. वे इंग्लैंड में 6 विकेट लेने वाले पहले स्पिनर बने.

अब बारी चहल की थी. उन्होंने इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन (19) को सुरेश रैना के हाथों आउट कर मेजबान टीम का स्कोर 105 रन पर चार विकेट कर दिया.

यहां से स्टोक्स और बटलर ने टीम को संभाला. इन दोनों ने कुलदीप और चहल की जोड़ी को संयम के साथ बिना किसी जोखिम लिए खेला और पांचवें विकेट के लिए 93 रनों की साझेदारी की. लेकिन एक बार फिर कुलदीप भारत को सफलता दिलाने में कामयाब रहे.

0

इस बार निशाना बटलर बने. कुलदीप की गेंद लेग स्टम्प के बाहर जाते हुए बटलर के बल्ले का किनारा लेकर महेंद्र सिंह धोनी के दस्तानों में गई. बटलर ने 51 गेंदों का सामना किया और पांच गेंद को सीमा रेखा के पार पहुंचाया. इस बीच स्टोक्स ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया था लेकिन इसके बाद वो अपने खाते में इजाफा नहीं कर सके.

कुलदीप की गेंद पर उन्होंने रिवर्स स्वीप खेला लेकिन सिर्धाथ कौल ने गली पर डाइव मार शानदार कैच लपक स्टोक्स की पारी का अंत किया. स्टोक्स ने 103 गेंदें खेलीं और सिर्फ दो चौके लगाए. कुलदीप ने डेविड विले (1) को 216 के कुल स्कोर पर आउट कर अपने छह विकेट पूरे किए. कुलदीप के अलावा उमेश यादव ने दो विकेट लिए जबकि चहल को एक सफलता मिली.

इंग्लैंड का हाल

इंग्लैंड ने जोस बटलर (53), बेन स्टोक्स (50) और आखिर में मोइन अली (24) और आदिल राशिद (22) के दम पर सम्मानजनक स्कोर खड़ा करने में सफल रही. इंग्लैंड ने 49.5 ओवरों में सभी विकेट खोकर 268 रनों का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत की बल्लेबाजी का तोड़ नहीं

लक्ष्य का पीछा करने उतरे भारत को धवन और रोहित की जोड़ी ने तेज शुरुआत दिलाई. धवन ने डेविड विली और मार्क वुड के ओवरों में तीन-तीन चौके मारे. धवन मोईन अली की गेंद पर बैकवर्ड प्वॉइंट पर आदिल रशिद को कैच दे बैठे. उन्होंने 27 गेंद की पारी में आठ चौके मारे और 40 रन बनाए.

इसके बाद रोहित को कप्तान कोहली का साथ मिला. भारत ने रोहित और कोहली के बीच दूसरे विकेट के लिए हुई 167 रनों की साझेदारी की.

रोहित का 18वां शतक

रोहित ने अपनी नाबाद 137 रनों की पारी में 114 गेंदें खेली और 15 चौके और चार छक्के लगाए. रोहि शर्मा का ये 18वां शतक था.

रोहित का 18वां शतक. कुलदीप ने लिए 6 विकेट. 
शतक के बाद रोहित शर्मा
(फोटो: BCCI)

33वें ओवर की आखिरी गेंद पर कोहली को 226 के कुल स्कोर पर जोस बटलर के हाथों स्टम्प करा भारत को दूसरा झटका दिया. हालांकि यहां कप्तान ने उप-कप्तान के साथ मिलकर भारत की जीत तय कर दी थी. कोहली ने अपनी पारी में 82 गेंदों का सामना करते हुए सात चौके लगाए और 75 रन बनाए.

इसके बाद रोहित ने लोकेश राहुल के साथ तीसरे विकेट के लिए 43 रन जोड़ भारत को जीत दिलाई. राहुल ने 18 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद नौ रन बनाए. दोनों टीमों के बीच अगला मुकाबला शनिवार को होगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×